एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। The Vaccine War Review: देश में कोरोना काल के दौरान एक ओर जहां इस महामारी के कारण देश में दहशत का माहौल बना हुआ था वहीं दूसरी ओर कोरोना की दवा बनाने के लिए मेडिकल क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों की जद्दोजहद भी जोरों शोरों से चल रही थी।
वैज्ञानिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए और दिन-रात एक करते हुए किस तरह इस महामारी की दवा बनाने में सफलता पाई, यह दिखाया गया है फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ में, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रीलीज़ हो गई है। कोरोना काल में भारत द्वारा कोरोना की दवा बनाने की सच्चाई दिखाती यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज़ हो रही है।
क्या है ‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी?
कहानी की शुरुआत जनवरी 2020 से होती है, जब वुहान से कोरोना वायरस का पहला केस आया। वहां से पड़ताल शुरू होती है। वायरस को लेकर विमर्श शुरू होता है कि लैब में बना है या बाहर से आया है? पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में वैक्सीन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है।
एनआइवी की महानिदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम के किरदार में पल्लवी जोशी हैं। इतना दबाव और जिम्मेदारी देख पहले वो घबराती हैं कि कैसे इतने कम टाइम में वैक्सीन बन पाएगी। उधर, देश के हालात बिगड़ने लगते हैं। दूसरा लॉकडाउन लग जाता। लोग मरने लगते हैं। यह घटनाएं डॉ. अब्राहम को प्रेरित करती हैं। कोरोना वायरस को आइसोलेट किया जाता है और अपनी वैक्सीन बनाई जाती है।
कैसी है फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’
विवेक अग्निहोत्री ने काफी खूबसूरती से दिखाया है कि कैसे साइंटिस्ट्स ने लैब्स और घर में कैसे-क्या समस्याएं झेली हैं। फिल्म की स्टोरीटेलिंग आसान है और कभी कॉम्प्लिकेट नहीं होती है। फिल्म के डायलॉग्स काफी स्ट्रॉन्ग है। वहीं नाना पाटेकर ने डॉ. बलराम भार्गव और पल्लवी जोशी ने डॉ. प्रिया अब्राहम के रोल में जान डाली है। ये दोनों ही हर बार दर्शकों को इम्प्रेस करते हैं।
इनके साथ ही आप इनका दुख, खुशी और गर्व आप महसूस कर पाएंगे। नाना पाटेकर की बॉडी लैंग्वेज से लेकर पल्लवी की डायलॉग डिलीवरी तक, इनकी परफॉर्मेंस कमाल की हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें