CM Kejriwal की चुनौती: अगर CBI को जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या PM इस्तीफा देंगे ?

CM Kejriwal said will PM resign? : दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम हाउस रेनोवेशन मामले में चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने भी आरोप लगाए हैं. कहा गया है कि कोविड के दौर में 1 सितम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2021 तक के 16 माह का वक्त ऐसा था जब बड़े से बड़ा उघोग व्यापार भी मंदी की मार झेल रहा था.

CG News: चाकू समेत 40 हथियार और 3 नकली पिस्टल जब्त, ऑनलाइन मंगा रहे 17 से 25 साल के युवा, पुलिस ने घरवालों को दी हिदायत

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने ?

केजरीवाल ने कहा है कि ये पहली बार नहीं है. प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, अब तक पचास से ज्यादा जांच हो गई है. हम पर 33 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. सभी तरह की जांच कर ली गई लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे? – सीएम अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि हम इस जांच का स्वागत करते हैं. लेकिन उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है. वे काम करते नहीं है, कोरी भाषणबाजी करते हैं. केजरीवाल झुकने वाला नहीं है, जितनी मर्जी फर्जी जांच करवा लें. मेरी चौथी पास राजा को चुनौती है. अगर इस जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे?

CM Bhupesh ने नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

क्या है मामला ?

दिल्ली सरकार का राजस्व आधे से भी कम पर आ गया था और दिल्ली सरकार ने विकास कार्य ही नहीं अनेक राहत कार्य तक धन अभाव में रोक दिये थे. कोविड काल के पीक के 16 माह के दौर में अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने घर और ऑफिस पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का एक बड़ा प्रमाण है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि आवास के लिए खरीदे गए आठ नए पर्दों में से एक की कीमत 7.94 लाख रुपये से अधिक है जबकि सबसे सस्ता पर्दा 3.57 लाख रुपये का है. दस्तावेजों का हवाला देते हुए, पात्रा ने कहा कि 1.15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के संगमरमर वियतनाम से लाए गए थे, जबकि पूर्व-निर्मित लकड़ी की दीवारों पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त