‘… मेरे नौकर हैं!’ Taarak mehta के प्रोड्यूसर की बात सुन भड़के शैलेश लोढ़ा, सामने आई शो छोड़ने की असल वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘तारक मेहता का उल्लटा चश्मा’ शो के सभी कलाकारों को दर्शकों से बेहिसाब प्यार मिलता रहा है। शो के कई कैरेक्टर तो अब आइकॉनिक हो गए हैं। सबसे ज्यादा लोगों को दया भाभी यानी दिशा वकानी और जेठालाल बने दिलीप जोशी का किरदार पसंद है। वहीं तारक मेहता का किरदार लोगों को सबसे ज्यादा समझदार लगता है। तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा निभाते थे, फिर कुछ विवादों के चलते उन्होंने शो से किनारा कर लिया। जब भी शैलेश से सवाल हुआ कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा, उन्होंने इस पर चुप रहना ही सही समझा, लेकिन अप लंबे इंतजार के बाद शैलेश ने शो छोड़ने की असल वजह भी बताई। साथ ही ये भी बताया कि उनके साथ सेट पर क्या कुछ हुआ था, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी।

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया, ‘एक शो आता था सब टीवी पर ‘गुडनाइट इंडिया’, इस शो में मुझे बतौर सेलेब गेस्ट बुलाया, वो भी बतौर कवि शैलेश लोढ़ा। उनके बुलाने पर मैं गया। उसमें जाने पर कोई रोक-टोक होनी भी नहीं चाहिए थी। जिस शो में गया, उनके प्रोडक्शन के साथ पहले भी काम कर चुका हूं तो कुछ संबंध भी थे। वहां जाकर कविता भी पढ़ी। इसके बाद जब शो टेलीकास्ट होने वाला था तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर का फोन आया। उन्होंने कहा कि आप कैसे चले गए। मैंने उन्हें बताया कि मैं बतौर कवि गया हूं, लेकिन उनका व्यवहार इसके बाद भी सही नहीं था।’

पहले भी हुआ था विवाद

आसित की पोल खोलते हुए शैलेश आगे बताते हैं, ‘उन्होंने बहुच असभ्य भाषा में बात की जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ। इससे पहले भी हमारी एक बार सेट पर भिड़ंत हो चुकी थी, जब उन्होंने कहा था कि यहा सब काम करने वाले मेरे नौकर हैं, तब भी मैंने एतराज जाहिर किया था। मेरी एक कविता भी है हर बात के आगे मेरी हामी नहीं है और जुर्म के आगे मेरी सलामी नहीं है…! जिस भाषा में उन्होंने बात की थी वो मेरे लिए स्वीकार करने लाक नहीं थी। हम काम कर रहे हैं, सभी ने मिलकर उस शो का निर्माण कर रहे हैं। 17 फरवरी 2022 को मैंने मेल कर के शो छोड़ने की बात कही। इसके बाद भी मैं जाता रहा, ताकि शो पूरा हो सके और इस बीच इन्हें कोई नया कलाकार मिल जाए। वैसे बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में कलाकार पर डे पर काम करते हैं और शो में काम करने के 90 दिन बाद अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं।’

पैसों को लेकर चली खींचतान

पैसों को लेकर हुई खींचतान पर शैलेश ने आगे कहा, ‘फरवरी में उन्होंने नवंबर, दिसंबर और जनवरी का पैसा रोक लिया। कहा कि दफ्तर में आकर कागज साइन करो। मैंने कहा कि कागज घर भेज दीजिए। उन्होंने नहीं भेजा। मार्च में उन्होंने फिर पैसे रोक लिए। तब तक मैं शूट कर रहा था। फिर मैंने शो छोड़ दिया और मेल कर के बता दिया कि अब नहीं आ सकता। ये सब मामले को बढ़ाने के लिए किया गया। पैसा लेने के लिए ये मामला कोर्ट में ले जाना पड़ा। ऐसे कागज साइन करने के लिए कहा जा रहा था जो मेरे संवैधानिक अधिकार छीनते हैं। इसी वजह से कोर्ट जाना पड़ा और कोर्ट ने साफ कहा कि आपस में सेटलमेंट कर लें, जिसके बाद उन्होंने पैसे दिए और मैंने किसी कागज पर साइन नहीं किए।’

14 साल बाद शो को कहा था अलविदा

बता दें, 14 साल तक ‘तारक मेहता का उल्लटा चश्मा’ जुड़े रहने के बाद शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कह दिया था। तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने बकाया राशि भुगतान नहीं किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ केस किया था, जिसके बाद असित मोदी द्वारा शैलेश को ​​1,05,84,000/- की राशि का भुगतान किया गया था।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त