ChatGPT New Features: ChatGPT को लॉन्च हुए एक साल होने वाला है. इस दौरान OpenAI के एआई चैटबॉट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. सबसे बड़ी बात यही है कि अपनी काबिलियत से चैटजीपीटी ने पूरी दुनिया को चौंकाया है. 10 महीने बीतने के बाद अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेस फर्म ने चैटजीपीटी के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं. इनसे आपका यूजर एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने एआई चैटबॉट के लिए वॉइस और इमेज सपोर्ट जारी की है. नए फीचर्स चैटजीपीटी को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाएंगे.
एक ब्लॉग पोस्ट में ओपनएआई ने कहा कि वो चैटजीपीटी में वॉइस और इमेज की सपोर्ट जोड़ रही है. यह सर्विस Plus और Enterprises यूजर्स के लिए जारी की गई है. वॉइस सपोर्ट केवल एंड्रॉयड और iOS के लिए रोल किया गया है, जबकि इमेज हर प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में अगर हो मिट्टी का घड़ा तो मिलते है कई सारे लाभ और शुभ परिणाम, जाने इसके बारे में यहां
ऐसे काम करेगा वॉइस फीचर
वॉइस फीचर के साथ चैटजीपीटी ना केवल आपको सुनेगा बल्कि आपसे बात कर पाएगा. आपको चैटजीपीटी में केवल वॉइस प्रॉम्प्ट को एक्टिवेट करना है. इसके बाद एआई असिस्टेंट के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं. यह मॉडल एक नए टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल पर काम करता है. इससे बिलकुल इंसानी आवाज में बात हो गाएगी.
वॉइस एक्टर्स की आवाज
बस टेक्स्ट करें और कुछ ही सेकेंड में स्पीच फीचर काम करने लगेगा. इसके लिए कंपनी ने प्रोफेशनल वॉइस एक्टर्स के साथ साझेदारी की है. इस तरह कंपनी यूजर्स को अलग-अलग वॉइस का एक्सपीरियंस देगी. ओपनएआई खुद के स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम- Whisper का भी इस्तेमाल कर रही है. अगर आप कुछ बोलेंगे तो ये उसे टेक्स्ट में तब्दील कर देगा.
फोटो दिखाकर मिलेगा जवाब
अब आप चैटजीपीटी को एक या कई इमेज दिखा सकते हैं. यानी इमेज के जरिए जवाब हासिल करना आसान हो जाएगा. अगर आपको किसी फोटो एक खास हिस्से पर फोकस करना है, तो मोबाइल ऐप के ड्राइविंग टूल की मदद से ऐसा कर सकते हैं. GPT-3.5 और GPT-4 की पावर से लैस चैटजीपीटी टेक्स्ट और इमेज वाले फोटो, स्क्रीनशॉट और डॉक्यूमेंट को पढ़कर जवाब तैयार कर सकता है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें