ChatGPT New Features: Open AI ने दिया वॉइस-इमेज सपोर्ट, जाने क्या कुछ मिलेगा इसमें नया

ChatGPT New Features: ChatGPT को लॉन्च हुए एक साल होने वाला है. इस दौरान OpenAI के एआई चैटबॉट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. सबसे बड़ी बात यही है कि अपनी काबिलियत से चैटजीपीटी ने पूरी दुनिया को चौंकाया है. 10 महीने बीतने के बाद अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेस फर्म ने चैटजीपीटी के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं. इनसे आपका यूजर एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने एआई चैटबॉट के लिए वॉइस और इमेज सपोर्ट जारी की है. नए फीचर्स चैटजीपीटी को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाएंगे.

एक ब्लॉग पोस्ट में ओपनएआई ने कहा कि वो चैटजीपीटी में वॉइस और इमेज की सपोर्ट जोड़ रही है. यह सर्विस Plus और Enterprises यूजर्स के लिए जारी की गई है. वॉइस सपोर्ट केवल एंड्रॉयड और iOS के लिए रोल किया गया है, जबकि इमेज हर प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में अगर हो मिट्टी का घड़ा तो मिलते है कई सारे लाभ और शुभ परिणाम, जाने इसके बारे में यहां

ऐसे काम करेगा वॉइस फीचर

वॉइस फीचर के साथ चैटजीपीटी ना केवल आपको सुनेगा बल्कि आपसे बात कर पाएगा. आपको चैटजीपीटी में केवल वॉइस प्रॉम्प्ट को एक्टिवेट करना है. इसके बाद एआई असिस्टेंट के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं. यह मॉडल एक नए टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल पर काम करता है. इससे बिलकुल इंसानी आवाज में बात हो गाएगी.

वॉइस एक्टर्स की आवाज

बस टेक्स्ट करें और कुछ ही सेकेंड में स्पीच फीचर काम करने लगेगा. इसके लिए कंपनी ने प्रोफेशनल वॉइस एक्टर्स के साथ साझेदारी की है. इस तरह कंपनी यूजर्स को अलग-अलग वॉइस का एक्सपीरियंस देगी. ओपनएआई खुद के स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम- Whisper का भी इस्तेमाल कर रही है. अगर आप कुछ बोलेंगे तो ये उसे टेक्स्ट में तब्दील कर देगा.

Mission Raniganj Trailer Released : अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज, मजदूरों को रेस्क्यू करने की कहानी, इस दिन होगी फिल्म रिलीज़

फोटो दिखाकर मिलेगा जवाब

अब आप चैटजीपीटी को एक या कई इमेज दिखा सकते हैं. यानी इमेज के जरिए जवाब हासिल करना आसान हो जाएगा. अगर आपको किसी फोटो एक खास हिस्से पर फोकस करना है, तो मोबाइल ऐप के ड्राइविंग टूल की मदद से ऐसा कर सकते हैं. GPT-3.5 और GPT-4 की पावर से लैस चैटजीपीटी टेक्स्ट और इमेज वाले फोटो, स्क्रीनशॉट और डॉक्यूमेंट को पढ़कर जवाब तैयार कर सकता है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त