खेल डेस्क, तोपचंद। Asian Games India’s First Gold Medal : हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत ने पहला गोल्ड हासिल कर लिया है। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने सोमवार को एक गोल्ड मेडल समेत अब तक दो मेडल और अपने नाम कर लिए हैं.
शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में दिव्यांश सिंह पंवार, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांश बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर भारत को पहला गोल्ड मेडल दिया। इसके अलावा रोइंग में (पुरुष 4) में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
शूटिंग टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत को एशियन गेम्स का यह पहला गोल्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मिला है। दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए। भारतीय तिकड़ी ने चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा। पिछले महीने ही चीन ने बाकू में 1893.3 पॉइंट स्कोर किए थे। अब वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय शूटर्स के नाम हो गया है। इस इवेंट में साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई
भारत ने इस स्पर्धा में न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि ऐश्वर्य और रुद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया. हालांकि दिव्यांश ने भी टॉप-8 में फिनिश किया था, लेकिन एशियाई खेलों के नियमानुसार प्रत्येक देश से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं, यही कारण है कि दिव्यांश चूक गए. फाइनल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने तीसरा स्थान हासिल करके ब्रॉन्ज जीता.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें