तोपचंद, रायपुर। डॉ. राधा बाई नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व शांति दिवस का आयोजन किया गया एवं राजनीति विज्ञान परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शांति के प्रतीक के रूप में सफेद गुब्बारे आसमान में छोड़ कर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वी के जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व शांति ही विकास का आधार है। भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन कर स्वयं को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया है। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए विश्व शांति दिवस की आयोजन के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया में हथियारों की होड़ लगी हुई हैं।
Read More: IT Raid in Raipur: रायपुर के स्टील कारोबारी के यहां छापा, जांच जारी
जो विश्व शांति के लिए ख़तरनाक है। ऐसे समय में विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।साथ ही राजनीति विज्ञान परिषद की घोषणा किया गया, परिषद में क्रमशः अध्यक्ष तृष्णा सोनकर, उपाध्यक्ष दुर्गा ध्रुव, सचिव शशि साहू एवं कोषाध्यक्ष निधि साहू को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के क्षेत्र में शक्ति संतुलन को दर्शाते हुए मॉडल प्रदर्शित किया गया था जिसकी व्याख्या झलेश्वरी साहू द्वारा किया गया। छात्रा निधि साहू ने विश्व शांति दिवस के आरंभ एवं ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। शशि साहू, निधि साहू, कुसुम ठाकुर, वैशाली एवं गीता साहू द्वारा शांति पाठ किया गया।
इसी कड़ी में रुस – यूक्रेन यूद्ध पर आधारित एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका पर नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें कविता साहू ने संयुक्त राष्ट्र संघ, दुर्गा ध्रुव ने रुस तथा कुसुम ठाकुर यूक्रेन की भूमिका में नजर आएं। छात्रा दीपिका ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन में गायत्री शर्मा ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. भूपेंद्र कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें