CG PSC SCAM Big Update: बड़े अधिकारियों के 18 बेटे- बेटियों की नियुक्ति पर संकट के बादल? क्या कहा हाई कोर्ट ने….

तोपचंद, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर लगाई गई याचिका पर आज हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट में याचिका लगने के बाद 18 की नियुक्ति पर रोक लग सकती है। कल इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी।

दरअसल, सुनवाई के दौरान की एक वायरल वीडियो में चीफ जस्टिस कहते सुनाई दे रहे हैं कि इन 18 की नियुक्ति रोक दी जाए। हालांकि, अभी अधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। इस पर सुनवाई कल फिर से होगी।

Read more: RO का पानी हम पीते है, लेकिन कुछ लोगों को ही पता होता है इसका मतलब

बता दें, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने इस मामले को लेकर याचिका लगाई है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिक कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये ठीक है कि बड़े पदों पर बैठे लोगों के बच्चे भी ऐसे पदों पर सलेक्ट हो सकते हैं। मगर ऐसा क्या संयोग कि पीएससी चेयरमैन और सिकरेटी के क्लोज नाते-रिश्तेदारों का चयन हो जाए। इन 18 की नियुक्ति पर वस्तुस्थिति का पता लगाते तक चीफ जस्टिस ने सुनवाई कल तक के लिए आगे बढ़ा दी।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त