Congress MLA Ram Kumar yadav Viral Video: पैसों के बंडल के साथ नेताजी का स्टिंग हुआ वायरल, बीजेपी के साथ लगा एक और मुद्दा

Congress MLA Ram Kumar yadav Viral Video: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बस दो महीने बचे हैं, और इसके साथ ही विपक्ष, यानी बीजेपी, को एक मुद्दे पर जमकर बैठाने का मौका मिल गया है। बीजेपी छत्तीसगढ़ में हर दिन कोई न कोई नया मुद्दा तलाश रही है मगर शायद इस बार बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है.चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो हुआ, जिसे लेकर अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

यहां देखें वायरल विडियो

चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के वीडियो का वायरल होने पर भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट करके तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछें कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? वह खुद ही सबूत पेश करने के लिए सामने आना चाहिए।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए। वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी?

https://x.com/Chandrakar_Ajay/status/1703265123757166667?s=20

वीडियो मामले में विधायक की सफाई

वीडियो वायरल मामले में चन्द्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का बयान राजकुमार यादव ने वीडियो को बताया षड्यंत्र, उन्होंने कहा- पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था मैं तो ख़ाली बैठा हूँ, वीडियो डालने वाले बता सकते है उद्देश्य क्या है?
कुल मिलाकर चाह रहे है ऐसा वीडियो मुझसे जोड़ा जाए, मैं ग़रीब का बेटा हूँ गाय भैंस चराने वाला हूँ मेहनत मज़दूरी मैंने की है। ग़रीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोग है जिन्हें पेट में दर्द हो रहा है। वो सोचते है ग़रीब का बेटा विधायक कैसे बन गया इसलिए षड्यंत्र करते है।

कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी मेरे बारे में वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल करने वाले बताए किस उद्देश्य से किया गया है। किसी महल के सामने राम कुमार यादव खड़ा हो जाए तो महल मेरा हो जाएगा क्या? विधायक बना हूँ तो जनता के आशीर्वाद से बना हूँ। मेरे ग़रीब की छवि को ख़राब नहीं कर सकते।

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

Disclamer : तोपचंद डॉट कॉम इस विडियो की किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया में नेताओं के बयान और उनके द्वारा किये गए पोस्ट और आरोपों के आधार पर ये खबर लिखी गई है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त