तोपचंद, रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी कि 14 सितम्बर को रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक को लेकर जो बयान दिए उसे लेकर अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है.
कांग्रेस नेता PM मोदी के भाषण और BJP पर हमलावर हो गए है. कांग्रेस ने कहा कि, प्रधानमंत्री को टैलिप्राम्प्टर देखकर भाषण देना बंद कर देना चाहिए. स्क्रिप्ट लिखने वाले को पहले अच्छे से नॉलेज होना चाहिए और द्वेष की भावना इतनी नहीं होनी चाहिए कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा भूल जाए.
G20 की बैठक को लेकर क्या बोले थे PM मोदी?
दरअसल, सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, नवा रायपुर में G20 की सफल बैठक के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. G20 में छत्तीसगढ़ की जनता की सीधी भागीदारी रही है. मेहमानों का अच्छे से स्वागत किया गया, उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन के बारे में बताया, दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई , इससे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है. आपको बता दें कि, अभी G20 की बैठक रायपुर में नहीं हुई है. यह बैठक 18 और 19 सितम्बर को नवा रायपुर में प्रस्तावित है.
कांग्रेस ने कहा- हर मामले में झूठ
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। अभी तक G-20 की बैठक नया रायपुर में नहीं हुई है। 18 और 19 सितंबर को यह बैठक प्रस्तावित है। अब उन्होंने इस बैठक को नवा रायपुर में बेहतर सफल होने की बात कह कर प्रदेश की जनता से झूठ बोला। प्रधानमंत्री मोदी जी हर मामले में झूठ बोलते आए हैं।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर प्रदेश की जनता को आवास देने की मांग मोदी जी से की थी। मोदी जी छत्तीसगढ़ की जनता को आवास देने की बात करें। रेल को सुचारू रूप से चलाने की बात करें लेकिन उन्होंने नहीं की। धान से बने चावल खरीदने की मात्रा कम कर दिए। इसे पहले जैसे ही खरीदने की मांग हमने कि उसका जवाब नहीं दिये। पीएम मोदी ने महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं की। देश की गरीब जनता हताश है, परेशान है उनके भलाई के लिए कोई बात नहीं की।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की झूठ को समझ चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी जी भी छत्तीसगढ़ में आकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। जनता को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी को जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को टेलीप्रॉन्पटर देखकर भाषण नहीं देना चाहिए। उनके लिए स्क्रिप्ट लिखने वालों को अच्छे से नॉलेज होना चाहिए। प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा की नीति आयोग लगातार छत्तीसगढ़ में हो रहे काम को लेकर छत्तीसगढ़ का को सम्मानित कर रहा है। प्रशस्ति पत्र मिल रहा है, देश भर में छत्तीसगढ़ की प्रशंसा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को नीति आयोग की रिपोर्ट पढ़ लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री और नीति आयोग के बीच समन्वय की कमी है, वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और प्रधानमंत्री के बीच भी मतभेद की स्थिति दिखाई देती हैं।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें