रायपुर, तोपचंद। राजधानी रायपुर के गुढियारी इलाके से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा स्टील कारोबारी ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। 24 वर्षीय युवती की पहचान काम के दौरान आरोपी से संतोषी नगर इलाके में हुई थी। आरोपी ने शादी की बात भी कही। शादी का झांसा देकर रोज शारीरिक संबंध बनाया जिससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने धोखा दे दिया।
शादी का झांसा देकर की जबरदस्ती
जानकारी के अनुसार, आरती उम्र 20 साल (बदला हुआ नाम) ने 51 साल के नबी आलमखान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरती का कहना है कि नबी आलम खान ने सालभर उसे धोखे में रखा। उसके साथ जबरदस्ती करता रहा। मुर्राभट्टी निवासी स्टील कारोबारी एक युवती को काम दिलाने के नाम पर उसका नाम बदलकर शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था।
काम के दौरान बढ़ी बातचीत
आलम खान ग्रिल बनाने का काम करता है। उसने आरती को ऑफर किया कि वह उसके यहां काम करे, तो वह ज्यादा पैसे देगा। आरती काम करने के लिए तैयार हो गई। इस समय आरती संतोषी नगर में किराए के मकान में रहती थी। काम के दौरान आरती और आलमखान के बीच बातचीत बढ़ने लगी। आरती का आरोप है कि एक दिन आलमखान ने दुकान का शटर गिराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उससे शादी करने की बात कही।
नाम बदल कर रख दिया तरन्नुम
इसके बाद आलम खान ने उसके लिए गुढ़ियारी के मुर्रा भट्टी में ही एक रूम ले दिया। यहां वह अक्सर उससे मिलने आया करता और वो भी आलम खान का काम संभालने लगी। आलमखान अब उसे तरन्नुम बुलाने लगा।
प्रेगनेंसी होने पर करवाया एबॉर्शन
आलमखान अब तरन्नुम से रोजाना संबंध बनाने लगा। वो प्रेग्नेंट हो गई। प्रेग्नेंसी के बाद आलम खान घबराया और गोंदवारा स्थित एक हास्पिटल में अबार्शन करवा दिया। जिसके बाद तरन्नुम और आलमखान के बीच झगड़े शुरू हो गए।
पत्नी को पता चला तो …
नबी आलम खान की पत्नी को इस कांड के बारे में पता चला तो पत्नी और उसके बच्चों उसे मारना शुरू कर दिया। तरन्नुम का कहना है कि ये लगातार चलता रहा। आखिरकार जब ये तय हो ही गया कि नबी आलमखान ने उसे धोखा दे दिया है और अब शादी नहीं करेगा, तो उसने रिपोर्ट दर्ज कराने की सोची।
आरोपी को भेजा जेल
जिसके बाद युवती ने गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। गुढ़ियारी थाने के टीआई एलेक्जेंटर किरो ने बताया कि लड़की ने रिपोर्ट लिखाई, तो पुलिस ने फौरन एक्शन लिया। नबी आलम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें