नेशनल डेस्क, तोपचंद। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. वहीं, इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से हादसा हुआ है। यह घटना ड्रीमवैली टेक जोन 4 में हुई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत बताई जा रही है। आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन इमारत में यह लिफ्ट गिरी है। मरने वालों में वहां काम करने वाले मजदूर शामिल हैं। इनमें से चार की मौत हो गई है। बाकी 5 लोग घायल हैं इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जाती है।
11 मंजिल ऊपर से गिरी लिफ्ट
गौर सिटी एक मूर्ति के पास यह इमारत बन रही थी। बताया जा रहा है कि यह लिफ्ट दस से ग्यारह मंजिल ऊपर से गिरी है। हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री थी। साथ में मजदूर भी थे। अचानक लिफ्ट टूट गई और लिफ्ट नीचे जा गिरी। इस घटना में मारे गए मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।
सीएम ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें