Raipur में पति-पत्नी और वो के चलते मर्डरः पिता, भाई और पति गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

तोपचंद, रायपुर। Raipur Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पति-पत्नी और वो के चलते मर्डर की घटना हुई है। पति ने अपने पिता और साले के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला के पिता, भाई और उसके पति को गिरफ्तार किया है।

Raipur Murder News: खबरों के मुताबिक पूरा मामला अवैध संबंध से जुड़ा है। हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को अछोली तालाब में फेंक दिया था। मामला उरला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि उरला निवासी शादीशुदा महिला का युवक अवधराज के साथ अवैध संबंध था। पिछले पांच महीने से महिला युवक के साथ रह रही थी। इस बात को लेकर महिला के घर वाले और पति नाराज थे। इस वजह से महिला के पिता, भाई ने महिला के पूर्व पति के साथ मिलकर युवक की हत्‍या कर दी।

Read More: CG ACCIDENT : बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’ में शामिल होने जा रहे ग्रामीण हुए हादसे का शिकार, पिकअप पलटने से 8 लोग घायल…

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक अवधराज सिंह (Deceased Avadhraj Singh) यशनवी कंपनी में काम करता था. वह पिछले पांच माह से राम लाल सिंह की पत्नी (Affair with Ram Lal Singh’s wife) को अपनी पत्नी बनाकर अपने साथ रखा था। इस बात से महिला का पूर्व पति रामलाल सिंह, महिला के पिता बली सिंह गोड और भाई संजू सिंह आक्रोशित थे।

11 सितंबर की शाम कंपनी से छुट्टी होने के बाद अवधराज ने अपने सुपरवाईजर से बाजार जाने के लिए मोटर सायकल मांगी और वो निकल गया। इस दौरान ग्राम अछोली ग्रेवेटी कंपनी के पीछे जैसे ही वो पहुंचा तो रास्ते में संजय सिंह, बली राम सिंह व महिला का पूर्व पति रामलाल सिंह मिल गए। तीनों ने पहले मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को अछोली तालाब के दलदल में फेंक दिया था।

इसकी शिकायत सुपरवाईजार उधम सिंह ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में महिला के पूर्व पति रामलाल सिंह, महिला के पिता बली सिंह गोड और भाई संजू सिंह को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त