Kanker News: हॉस्टल में 9वीं कक्षा के छात्र ने टाई से लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

@शुभम पाल

तोपचंद, कांकेर। 9th class student hanged himself with a tie in the hostel: कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्री मैट्रिक बालक छत्रवास के एक छात्र ने स्कूल यूनिफॉर्म के टाई से फांसी लगाकर जान दे दी है। छात्र 9वीं कक्षा की पढ़ाई करता था और आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुर्रेपिंजोडी गांव का रहने वाला था।

9th class student hanged himself with a tie in the hostel: हॉस्टल अधीक्षक ने बताया कि मुझे चपरासी के माध्यम से जानकारी मिली की 9वीं का छात्र हॉस्टल के स्टडी रूम में चटाई में पड़ा हुआ है। मैंने एम्बुलेंस की सहायता से उसे अस्प्ताल पहुंचाया। हॉस्टल के अन्य छात्रों ने बताया कि छात्र ने खिड़की में टाई के माध्यम से लटककर आत्महत्या की है।

Read More: CG ACCIDENT BREAKING : बेकाबू ट्रक ने बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी ठोकी, फिर आगे जाकर बाइक सवार को ठोका, एक की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि छात्र द्वारा टाई से लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हॉस्टल में जाकर जांच की गई। आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब हो कि छात्र अपने घर से बीते परसो ही हॉस्टल आया था. 20 दिन से वह अपने घर मे था. हॉस्टल के अन्य छात्रों ने पुलिस को जानकारी दी कि छात्र के पेट और सीने में दर्द के कारण वह अपने घर गया था। जहां इलाज के बाद फिर से हॉस्टल आया था. सुबह छात्र नहाने के लिए साबुन भी मांगा था उसके बाद स्टडी रूम में गया। जहां टाई से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त