Gadar 2 Sunny deol fee : जब से बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज हुई है, तब से सनी देओल को गजब का रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ से अधिक की कमाई की. इस बीच ऐसी बातें सामने आ रही है कि ‘गदर 2’ के हिट होने के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर ली है. एक इंटरव्यू में सनी देओल (Sunny Deol) ने इन अटकलों पर अपनी बात रखी.
‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ-साथ ‘गदर : एक प्रेम कथा’ की लीड एक्ट्रेस अमीष पटेल भी नजर आईं. वहीं उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म में सनी और अमीषा के बेटे का किरदार निभाया, जो अब बड़ा हो चुका है. ‘जवान’ के तूफान के बीच भी ‘गदर 2’ लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
50 करोड़ की फीस को लेकर सवाल पूछे जाने पर सनी देओल ने कहा, ‘देखिए, यह निर्माता है जो यह तय करेगा कि वो कितना कमाता है, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.’ यs पूछे जाने पर कि क्या 500 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो 50 करोड़ रुपये चार्ज कर सकता है? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, ‘वो (निर्माता) तय करेगा कि वह कितना भुगतान कर सकता है. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं करूंगा या नहीं करूंगा. मैं इस तरह काम नहीं करता. मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स में रहना पसंद है जहां मैं बोझ न बनूं.’
जब ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की ओर बढ़ना शुरू किया, तो फिल्म के बजट और लीड एक्टर की फीस के बारे में कई अटकलें ऑनलाइन वायरल होने लगीं. रिपोर्टों से पता चलता है कि फिल्म टिकट खिड़की पर बड़ी संख्या में कमाई कर सकती है, लेकिन भारी निवेश के कारण मुनाफा नहीं कमा पाई.
हालांकि, निर्देशक अनिल शर्मा ने पिछले महीने सभी अफवाहों का खंडन किया और लेहरन रेट्रो को बताया कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस से ‘समझौता’ किया है. उन्होंने कहा कि स्टार को बड़ी फीस देने के बजाय, उन्होंने उस पैसे को फिल्म के निर्माण में निवेश किया.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें