CG Political Updates : छत्तीसगढ़ में अब चुनाव को ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों आरोप लगाने के लिए कोई ना कोई नया मुद्दा ढूंढ रही है। इन सब के बीच बीजेपी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने 2989 किलोमीटर के परिवर्तन यात्रा निकलने वाली है। जिसको लेकर सरकार से उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी। मगर अब सुरक्षा वाली बात को लेकर सियासी बवाल बढ़ गया है। एक के बाद एक हाई वोल्टेज बयान नेताओं के सामने आ रहे हैं।
CG में भालुओं का आतंक : भालुओं के झुंड ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
बड़े अधिकारीयों से भाजपा नेता की मुलाकात
बीजेपी अपने परिवर्तन यात्रा की तैयारियों के साथ ही इस यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। बृजमोहन अग्रवाल ने एक दिन पहले ही डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात कर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को कड़ी सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग करते हुए पत्र पे्रषित किया था।
बृजमोहन अग्रवाल ने परिवर्तन यात्रा की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदेश में जनता की सुरक्षा पर भी सवाल उठाये थे। मगर इसके बाद सियासी बवाल शुरू होगया और क्या सीएम क्या पूर्व सीएम सब ने इस मामले पर एक के बाद एक पलटवार किया है। सबसे पहले ये मुद्दा गरमाया खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के इस बयान के बाद।
बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा की गारंटी मैं देता हूं – मंत्री भगत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि “बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी को सुरक्षा की गारंटी मैं देता हूं,आपको आंच भी नहीं आएगी।
अमरजीत भगत ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले को याद दिलाते हुए कहा कि भले ही आपने हमारे साथ जो किया वो अच्छा नहीं किया। आपने हमारे प्रमुख नेताओं को सुरक्षा नहीं दी, लेकिन हम आपको सुरक्षा देंगे, आपको कुछ नहीं होगा। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा खोखली है।
सीएम भूपेश बघेल से जब मीडिया ने आज प्रतिवर्तन यात्रा में सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा
बिलकुल पूरी सुरक्षा दी जाएगी कोई भी राजनीतिक दल हो। ये लोग तो सुरक्षा दे नहीं पाए। हमारे नेता शहदी हो गए। हमने महीने पहले यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की जिनते भी नकसल प्रभावित क्षेत्र में किसी भी पार्टी के लोग जायेंगे हम पूरी सुरक्षा देंगे।
फिर आज देर शाम पूर्व सीएम डॉ सिंह बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा कि
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। पहले वह ठीक कर लें। रोज होने वाली घटनाओं को रोक दिया जाए। हिंसा, बलात्कार को रोक दिया जाए। सुरक्षा की बात करने से पहले छत्तीसगढ़ के आम आदमी को सुरक्षित करना जरूरी है। छत्तीसगढ़ के आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें