Mumbai Air Hostess Rupal Ogre Murder: छत्तीसगढ़ की ट्रेनिंग एयर होस्टेस के मर्डर मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एयर होस्टेस रूपल ओगरे के हत्यारे ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली। आरोपी लॉकअप में अपने पैंट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज उसकी कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे की रायपुर में रहने वाली ट्रेनिंग एयर होस्टेस रूपल ओगरे की लाश मुंबई में फ्लैट में मिली थी। आरोपी विक्रम अटवाल ने रविवार को रूपल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था
क्या था मामला ?
रूपल ट्रेनी एयर होस्टेस थी। जो कि अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी. वो दोनों शहर से बाहर गए हुए थे और फ्लैट पर सिर्फ रूपल ही थी. जब रूपल ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें फ्लैट पर जाने को कहा.
जब दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया. बाद में उन्होंने स्थानी पवई थाना पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया. उन्होंने बताया कि रूपल का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी.
जिसके बाद 8 टीमों का गठन कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी विक्रम अटवाल को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज उसकी कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी थी। लेकिन उससे पहले ही आरोपी ने अपने पैंट से फांसी बनाकर आत्महत्या कर ली।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें