Realme Narzo 60x Launch : अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ Realme का नया फोन लांच, जानें कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स

टेक डेस्क, तोपचंद। Realme Narzo 60x Launch : रियलमी का नया स्मार्टफोन Narzo 60x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को आज यानी बुधवार 6 सितंबर को पेश किया गया है। Realme Narzo 60x में अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। इसके साथ ही इस फोन में 33W SUPERVooC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।यह दो कलर ऑप्शन- नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन में आता है.

ये नया स्मार्टफोन Narzo 60 लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें पहले से Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro शामिल है। इन स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। जैसा कि हम जानते हैं कि नए Narzo 60X को Realme 11x 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, इनके ज्यादातर फीचर्स मेल खाते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Realme Narzo 60x Specifications

डिस्प्ले- इस फोन में 6.72-इंच फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 60x 120Hz की रिफ्रेश रेट और 680 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- Narzo 60x में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस के रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा- Realme Narzo 60x के डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा है।

बैटरी- Realme Narzo 60x में 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कनेक्टिविटी- इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5G, 4G, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C 2.0 पोर्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है है।

Realme Narzo 60x की कीमत

Realme Narzo 60x के 4GB + 128GB की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST से रियलमी वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लाइव कॉमर्स सेल के लिए भी जाएगा।

Archi jain

My name is Archi Jain . Presently I am working in Topchand. com, here I am posted as copy editor and anchor. Before this I worked in Swadesh channel. I have completed my studies from KTUJM university .

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त