टेक डेस्क, तोपचंद। Realme Narzo 60x Launch : रियलमी का नया स्मार्टफोन Narzo 60x 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को आज यानी बुधवार 6 सितंबर को पेश किया गया है। Realme Narzo 60x में अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। इसके साथ ही इस फोन में 33W SUPERVooC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।यह दो कलर ऑप्शन- नेबुला पर्पल और स्टेलर ग्रीन में आता है.
ये नया स्मार्टफोन Narzo 60 लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें पहले से Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro शामिल है। इन स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। जैसा कि हम जानते हैं कि नए Narzo 60X को Realme 11x 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, इनके ज्यादातर फीचर्स मेल खाते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Realme Narzo 60x Specifications
डिस्प्ले- इस फोन में 6.72-इंच फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 60x 120Hz की रिफ्रेश रेट और 680 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
प्रोसेसर- Narzo 60x में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस डिवाइस के रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा- Realme Narzo 60x के डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा है।
बैटरी- Realme Narzo 60x में 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी- इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5G, 4G, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C 2.0 पोर्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है है।
Realme Narzo 60x की कीमत
Realme Narzo 60x के 4GB + 128GB की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। इस फोन को 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST से रियलमी वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लाइव कॉमर्स सेल के लिए भी जाएगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें