
मध्यप्रदेश डेस्क, तोपचंद। मध्यप्रदेश के कानपुर से पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां छेड़छाड़ की शिकार एक नाबालिग छात्रा को पुलिस ने थाने बुलवाकर कपड़े उतरवाए इतना ही नहीं कांस्टेबल ने फोटो भी खीचें। ये सब के बीच आरोपी भी वहीं मौजूद था।
छेड़छाड़ से पीड़ित नाबालिग घटना की वजह से सदमे में थी। कई बार उसे दौरे पड़ चुके थे। जिसका इलाज हाॅस्पिटल में चल रहा था। पुलिस की इस हरकत के बाद अफसर मामले की जांच कर रहे हैं।
ऐसे करता रहा परेशान
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता किसान हैं। उनकी 16 साल की बेटी हाईस्कूल में अध्यन्नरत है। गांव में रहने वाला अमन कुरील बेटी को स्कूल आते-जाते अक्सर छेड़खानी करता है।
इतना ही नहीं बल्कि लड़की की फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल कर दिया था। इसके अलावा उसने पीड़िता से एक बार मारपीट भी की थी। इन सभी हरकतों के बाद परिजनों ने आरोपी की शिकायत साढ़ थाने में दर्ज करवाई।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने अमन के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित नाबालिग बेटी को भी पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया गया। यहां महिला कांस्टेबल ने जांच के नाम पर आरोपी के सामने ही बेटी के कपड़े उतरवा दिए।
इससे वह तनाव में आ गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। तीन दिन से पीड़ित छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी साउथ और एसीपी घाटमपुर को संयुक्त रूप से जांच के आदेश दिए हैं।
मामले के जांच के बाद होगी कार्रवाई
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी एसीपी घाटमपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मामले की जांच की जाएगी। आरोप सही पाए जाते हैं, तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें