
तोपचंद, बिलासपुर। राजस्थान से आकर छत्तीसगढ़ में सब्जी की खेती करने वाले किसान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किसान बिलासपुर में खेती बाड़ी का काम करता था। मध्यप्रदेश के सब्जी कारोबारियों ने सौदे को लेकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भगवान विश्नोई बिलासपुर जिले के जुनापरा चौकी क्षेत्र के बासाझाल गांव में 60 एकड़ जमीन लेकर फार्म हाउस बनाया। जहां वह सब्जी की खेती करता था। बीते तीन सितंबर को उसके भाई श्रवण कुमार विश्नोई ने फार्म हाउस से उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

कृषि फार्म से 1 किमी दूर मिली बाइक और चप्पल
शिकायत में भगवान विश्नोई के भाई ने पुलिस को बताया कि, दो सितंबर को वह फार्म हाउस गया था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा। कृषि फार्म से करीब एक किलोमीटर दूर उसकी बाइक और चप्पल मिला।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कृषि फार्म में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ करने पर पता चला कि मध्यप्रदेश के जबलपुर से सब्जी लेने के लिए स्वराज माजदा चालक सगम अंसारी आया था, जिसके बाद से भगवान विश्नोई गायब है।
Read more: 14 सितंबर को रायगढ़ आएंगे PM मोदी! इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

हुई थी मारपीट
पूछताछ में पता चला कि, भगवान का जबलपुर के ड्राइवर सगम अंसारी से विवाद हुआ था। बताया गया कि जबलपुर के व्यापारी ने सब्जी का भाव तय कर कम कीमत मांग रहा था। कीमत कम नहीं करने पर ड्राइवर सब्जी छोड़कर जाने की बात कहने लगा। इसके बाद भगवान और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट भी हुई। उसका कहना था कि उसके कहने पर ही वह सब्जी तोड़वा दिया है। उसने पहले से ही भाव तय कर दिया था। अब वह बिना सब्जी के उसे खाली हाथ जाने नहीं देगा। आखिरकार, सगम अंसारी ने अपने भाई से बात की और सब्जी लेकर रवाना हो गया।

कवर्धा में मिली थी लाश
तखतपुर पुलिस को पता चला कि 4 सितम्बर को जिला कबीरधाम के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिली लाश भगवान राम विश्नोई की ही है। श्रवण की आशंका पर तखतपुर पुलिस ने जांच के बाद सनम अंसारी के रिश्तेदार गुलसेर अहमद पिता मोहम्मद अयुब (35) निवासी पटेरा थाना मऊगंज जिला रीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भगवान राम के अपहरण व उसकी हत्या की गुत्थी सुलझ गई। तखतपुर पुलिस ने गुलसेर अहमद गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें