Raftaar और Badshah ने उड़ाया हनी सिंह का मजाक, अब इंटरनेट पर हुआ वीडियो वायरल

Raftaar and Badshah on honey Singh : रैपर रफ्तार और बादशाह ने एक रियलिटी शो में म्यूजिक में कमबैक नहीं हो पाने के चलते रैपर यो यो हनी सिंह का मजाक उड़ाया है. दोनों को हिप हॉप इंडिया के फिनाले एपिसोड में जज के तौर पर देखा गया. ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें रफ़्तार, जिसका असली नाम दिलिन नायर है, बादशाह से पूछते है, “बता दो ना, किसका कमबैक नहीं हो रहा.

दरअसल, बादशाह के लेटेस्ट ट्रैक ‘गौन गर्ल’ में कुछ लाइनें हैं, जिसे सुनकर रफ्तार उनसे यह सवाल करते हैं और यह लाइनें कुछ इस तरह है- “इनसे गेम क्रैक ही नहीं हो रहा. हिट कोई ट्रैक ही नहीं हो रहा. यहां फिर मैंने सीन चेंज किया और कुछ लोगों का कमबैक ही नहीं हो रहा.”बिना नाम बताए बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, ने मजाक में जवाब दिया.

उन्होंने चुटकी ली, ”बंदा बोलता है सरकार चोर है। उसे पुलिस पकड़कर ले जाती है. वो पूछता है मुझे क्यों पकड़ा, तो पुलिस बताती है कि तुमने बोला सरकार चोर है। तो बंदा कहता है कि मैंने तो यह बताया नहीं कौन सी सरकार चोर है. अब जिसको ये फील हो रहा है, उसको ये फील हो रहा है.”

फिर दोनों जोर-जोर से हंसने लगे. बता दें रफ़्तार, बादशाह और हनी सिंह ने माफिया मुंडीर के साथ मिलकर शुरुआत की थी. उन्होंने गबरू, हाय मेरा दिल, ग्लासी, गेट अप जवानी जैसे कई हिट गाने दिए. वक्त के साथ तीनों अलग हो गए और मनमुटाव शुरु हो गए।.एक-दूसरे के बारे में टिप्पणी भी करने लगे.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

CNG Car Under 8 lakh : दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश है सीएनजी कारें iPhone 15 की पहली सेल शुरु, यहां पाएं आधे से भी कम रेट में फ़ोन द लीला पैलेस में क्या है ख़ास ? परिणीति राघव यहां एक रात का दे रहे 10 लाख रुपये Gulshan Grover Birthday Special : बॉलीवुड के ‘बैड मैन’ के 9 फेमस डायलॉग्स… जल्द आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, TV और अप्लायंस पर 80% का मिलेगा डिस्काउंट, वहीं शूज़ कपड़े पर भी भारी ऑफर