Janmashtami 2023: बीते कुछ सालों में माइथोलॉजिकल शोज के जरिए लोगों के दिलों में भगवान के किरदारों ने खास जगह बनाई है. इन टीवी शोज में भगवान के किरदार निभाकर कई एक्टर्स ने दर्शकों का दिलों में खास जगह बनाई है. भगवान कृष्ण के प्रति ये लोगों का अटूट विश्वास ही है कि हम उनके हर रूप को पसंद करते हैं. चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप, उनके उपदेश हर इंसान को अच्छे और बुरे में फ़र्क बताते हैं. आज हम टीवी पर भगवान श्री कृष्ण के किरदार को निभा चुके कलाकारों का ज़िक्र करने जा रहे हैं. इन कलाकारों ने तनमन से जिस ख़ूबसूरती के साथ भगवान कृष्ण के किरदार को निभाया है वो क़ाबिलएतारीफ़ है.
सर्वदमन डी बनर्जी (Sarvadaman D Banerjee)
सर्वदमन डी बनर्जी साल 1993 में प्रसारित हुये रामानंद सागर के माइथोलॉजिकल धारावाहिक श्री कृष्ण में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन की मोहक मुस्कान को हम आज तक भूल नहीं पाए हैं. 57 साल के हो चुके सर्वदमन डी बनर्जी M. S. Dhoni The Untold Story फ़िल्म में दिखाई दिए थे.
नितीश-भारद्वाज (Nitish-Bharadwaj )
छोटे पर्दे के सबसे चहेते श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था टीवी के जानेमाने अभिनेता नितीश भारद्वाज ने और इन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का ऐसा किरदार निभाया था कि लोगों के दिल में इन के रूप में भगवान श्री कृष्ण की छवि बन गई है और आज भी नितीश भारद्वाज को उनकी कृष्ण के किरदार की वजह से जाना जाता है. नीतीश भारद्वाज अब भी फ़िल्म, वेब सीरीज़ और टीवी में एक्टिंग के सातसाथ डायरेक्शन का काम कर रहे हैं. वो आख़िरी बार साल 2018 में Kedarnath फिल्म में दिखाई दिये थे.
स्वपनिल-जोशी (Swapnil-Joshi)
रामानंद सागर के श्री कृष्णा में टीवी अभिनेता स्वप्निल जोशी ने युवा श्री कृष्ण का किरदार निभाया था अपने इस किरदार से स्वप्निल इंडस्ट्री में बेहद मशहूर हुए हैं. 15 साल की उम्र में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद स्वपनिल टीवी के बड़े स्टार बन गए थे. 2000 के दौर में उन्होंने कई मशहूर टीवी धारावाहिकों में काम किया. आज स्वपनिल जोशी 44 साल के हो चुके हैं और कई फ़िल्म, टीवी और वेब सीरीज़ में नज़र आ रहे हैं.
सौरभ-राज जैन (Saurabh Raj Jain)
साल 2013 में आई महाभारत में टीवी के जानेमाने एक्टर सौरभ राज जैन भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाया था और इन्हें इस रोल की वजह से काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई है. सौरभ पिछले 10 सालों में कई हिट टीवी सीरियलों में नज़र आ चुके हैं. सौरभ राज जैन साल 2021 में रियलिटी शो Fear Factor Khatron Ke Khiladi सीज़न 11 में नज़र आये थे.
धृर्ती-भाटिया (Dhritti Bhatia)
टेलीविज़न की दुनिया में अब तक अगर कोई बाल कृष्ण के रोल में सबसे अधिक लोकप्रिय हुआ है तो वो हैं धृर्ती भाटिया साल 2008 में कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल जय श्री कृष्णा ने दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. इसके बाद वो कुछ अन्य टीवी सीरियल में भी नज़र आई थीं. लेकिन पिछले कई सालों से वो एक्टिंग से दूर हैं.
विशाल-करावल (Vishal-karaval)
साल 2011 में प्रसारित होने वाले सीरियल द्वारिकाधीश में भगवान श्री कृष्ण का किरदार टीवी अभिनेता विशाल करावल ने निभाया था और अपने इस किरदार की वजह से वह इंडस्ट्री में बेहद ही पॉपुलर हुए थे. पिछले 4 सालों से टीवी से दूर विशाल ने इसी साल Dharm Yoddha Garud में भगवान विष्णु की भूमिका निभाकर वापसी की है. से टीवी पर वापसी की है. इसके अलावा वो जल्द ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट स्टारर Brahmastra फ़िल्म से वापसी करने जा रहे हैं.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें