TMKOC वाली सोनू भिड़े ने कैमरे के सामने ही खोल दिया शर्ट के बटन, वायरल हुई फोटो

TMKOCSonu Bhede Viral video : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनू भिड़े यानी निधि भानुशाली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने कम उम्र में बड़ा नाम कमाया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया है।

जिसके बाद उन्हें हर कोई जानता है। हालंकि बाद में निधि ने शो को अलविदा कह दिया, लेकिन अब वो अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है।

निधि भानुशाली ने कुछ समय पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसे देखने के बाद फैंस हैरान रह गए थे। एक्ट्रेस ने फोटोशूट के दौरान ब्लू शर्ट पेयर किया था ओर शर्ट के बटन खोलकर फोटोशूट कराया था। निधि का ये अंदाज देख हर कोई उनके दिवाना हो गए थे। आपको बता दें कि निधी की उम्र सिर्फ 20 साल है। उन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपनी खास पहचान बनाई है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

World Cup 2023 क्रिकेट में ये 10 कप्तान संभालेंगे टीम की कमान, देखें कौन किसपर भारी TMKOC के जेठालाल की शो से छुट्टी ? ये वजह आई सामने Vivo Y200 Will Launch Soon : जबरदस्त रैम के साथ 64 MP का मिलेगा कैमरा, जल्द हो सकता है लांच Shehnaaz Gill ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, फैंस हुए कायल Heart disease