एंटरटेनमेंट डेस्क, तोपचंद। Movies In September 2023 :अगस्त का महीना बस खत्म ही हो रहा है। अगस्त में एक के बाद एक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया है। एक तरफ एक ही दिन रिलीज़ होने वाली फिल्म ग़दर 2 और OMG 2 में कमाल किया तो दूसरी तरफ आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी किसी मामले में पीछे नहीं रही।
इसके बाद अब सितंबर में भी बॉक्स ऑफिस पर एक से एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस महीने भी बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की मूवी आपस में भिड़ेगी। इस बार सितंबर में शाहरुख खान की ‘जवान’ से लेकर राजकुमार राव की ‘श्री’ जैसी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइये जानते हैं कौन-कौनसी फिल्म सितम्बर में आने वाली है।
मिस्ट्री ऑफ द टैटू (Mystery of the Tattoo)
मिस्ट्री ऑफ द टैटू एक एक्शन, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसमें आपको रोहित राज, अर्जुन रामपाल, डेजी शाह और अमीषा पटेल जैसे कई स्टार देखने को मिलेंगे। इसकी कहानी टैटू और उसके पीछे के रहस्य से जुड़ी है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 01 सितंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है।
कुशी (Kushi)
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु स्टारर फिल्म कुशी 1 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शिव निर्माण ने किया है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है। अब देखना यह होगा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।
हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teachers Day)
शिक्षक दिवस या कहें 5 सितंबर के दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान और निम्रत कौर स्टारर फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है। फिल्म में दोनों एक्ट्रेस टीचर की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो अपने बच्चों का भविष्य सुधारने में जुटी हुई हैं।
जवान (Jawan)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान कि फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट साउथ की लेडी रजनीकांत नयनतारा को कास्ट किया गया है। वहीं इस फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे।
श्री (Sri)
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी इस बायोपिक फिल्म में राजकुमार राव नजर आने वाले हैं। ये बायोपिक बिजनेसमैन श्रीकांत बोला पर बनी है,जो जन्म से ही नेत्रहीन हैं। बता दें कि श्रीकांत बोला आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव सीतारामपुरम के रहने वाले हैं।
उन्होंने अपनी कमी को कभी भी कमजोरी नहीं बनने दिया। श्रीकांत साल 2017 में फोर्ब्स की लिस्ट में भी अपना नाम शामिल करवा चुके हैं। राजकुमार राव की ये फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में नजर आने वाली है।
स्कंदा (Skanda)
साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी की आगामी फिल्म ‘स्कंदा’ 15 सितंबर को थिएटर में दस्तक देगी। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है। इसमें आपको लव, ड्रामा, एक्शन जैसे कई एंगल देखने को मिलेंगे।
द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family)
यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर नजर आने वाले हैं। ये एक फैमिली ड्रामा बेस्ड मूवी है, जो 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हॉल ही में, विक्की कौशल और सारा खान की जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने अपना खुब प्यार दिया था। ऐसे में अब ये देखना होगा कि विक्की की आने वाली ये फिल्म कितना कमाल कर पाती है।
सुखी (Sukhee)
शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत ‘सुखी’ का किरदार निभा रही हैं, जो अपने दोस्तों के साथ 20 साल बाद रीयूनियन में भाग लेने दिल्ली जाती है। सोनल जोशी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में नजर आने वाली है।
सालार (Salaar)
भले ही बाहुबली स्टार प्रभास कि फिल्म आदिपुरुष विवादों के कारण बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हो। लेकिन प्रभास के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म सालार से काफी उम्मीदें हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सालार’ 28 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन को कास्ट किया गया है।
द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War)
विवेक अग्निहोत्री निर्देशन में बनी ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे कई एक्टर नजर आने वाली हैं। ये फिल्म कोरोना महामारी के दौरान कैसे इंडियन साइंटिस्ट ने वैक्सीन को बनाया और उन्हें इस दौरान उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा ये दिखाती है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें