तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 5 साल पहले छत्तीसगढ़ लगातार नक्सल समस्याओं से जल रहा था। अब यह सीमित रह गया है।
सीएम बघेल ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को खून, हिंसा और घृणा पसंद है। उनके कार्यकाल में यह सब बढ़ा, अब जब यह सीमित हो रहा है तो ईडी के माध्यम से माहौल गर्म कर यहां के साम्राज्य और यहां के खदानों को अडानी को सौंपने का षड्यंत्र चल रहा है। सबका ध्यान भटकाया जा रहा है। आखिर SECL की खदान को दे ही दिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, SECL बिलासपुर जोन पूरे देश में सबसे ज्यादा रेवेन्यू अर्जित करने वाला है उसके खदान को अडानी को दे दिया गया। एनएमडीसी जो देश का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादन करने वाला है उसे भी अदानी को देने वाले थे। राज्य सरकार इन सब के बीच में आ रही है इसलिए केंद्र तमाम तरह के हथकंडे अपना रहा है और राज्य सरकार को कैसे भी परस्त किया जाए इसके लिए षड्यंत्र चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी तरह-तरह के बयान दे रही है। तुष्टिकरण की बात है तो छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था का राज है। जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें