रायपुर: तोपचंद : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED-IT ने जगह-जगह पर दबिश देनी शुरू कर दी है। ईडी ने बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर महादेव ऐप को लेकर छापेमारी कर पूछताछ की थी । अब ऐसे में दिल्ली में प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार , बीजेपी, ईडी और रमन सिंह की बढ़ी हुई संपत्ति को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
लोकतंत्र के खतरा बन गया है ED
छत्तीसगढ़ में ED की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भाजपा और जांच एजेंसी के ऊपर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के खतरा बन गया है ED ,सीबीआई, आईटी,डीआरआई इसका दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही है।
ओम माथुर की बात से सब साफ़ – भूपेश बघेल
उन्होंने इस मामले में उद्धरण देते हुए कहा इसका ताजा उदाहरण और सबूत के तौर पर यहां के प्रभारी ओम माथुर कल सरगुजा में कहां है की आगे देखते जाइए 2 महीने और क्या-क्या होता है। हालांकि इसको लेकर कई राजनैतिक मायने निकले जा रहे है। इसके साथ ही ED को लेकर फिर सीएम बोले एक विभाग में जाते हैं। वहां कुछ नहीं मिलता फिर दूसरे विभाग में जाते हैं। फिर वहां कुछ नहीं मिलता फिर तीसरे विभाग में जाते हैं वहां कुछ नहीं मिलता अभी महादेव आपका चल रहा है।
हम इसपर कार्रवाई कर चुके है
महादेव में हम लोगों ने कार्रवाई की है। लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है। ED की तरफ से जितनी भी कार्रवाई हुई है। इनका मुख्य उद्देश्य राजनीतिक है। मुख्य जो लाभार्थी है उसे पर कार्रवाई करना इनका उद्देश्य नहीं है। लिकर का मैंने पहले ही कहा था कि डिस्टलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई न चला अचल संपत्ति जब्त की गई ना कोई कार्रवाई हुई। बल्कि मुख्य खिलाड़ी तो वही है उनके हिसाब से। बल्कि CAG की रिपोर्ट कहती है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई वह भी भारत सरकार की एजेंसी है। इसके साथ ही आईटी भी अपने बयानों में कह रही है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मगर नियम में संशोधन के बाद ED को अलग तरीके का अधिकार मिल गया है। वह किसी को भी संपत्ति जप्त कर सकती है।
डरा रहे धमका रहे :
सीएम भूपेश ने कड़े तेवर में कहा कि ED किसी को भी डरा सकती है। धमक सकती है। चल अचल संपत्ति तुरंत जब्त करती है। छुटने की कोई संभावना नहीं है।. एक बार आदमी जेल गया तो छूटना मुश्किल है। लगभग बेल की संभावना भी नहीं है। डरा धमका के मारपीट के क्रूरतम पिटाई भी कर रहे हैं। अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। 10-11 बजे के बाद पूछताछ नहीं करना है ऐसा नियम है लेकिन रात-रात भर बैठ रहे हैं और उसके बाद कहा जाता है की या तुमको जेल जाना है या पेपर में सब कुछ लिखा हुआ है इसमें साइन करना है। यह स्थिति बना करके वह लोग रखे हैं तो यह डर दिखाकर सबको गिरफ्तारियां कर रहे हैं।
अडानी को लेकर क्या बोले
रायगढ़ में अड़ानी को 20 साल के लिए खदान दे दिया गया है। सीधा सा है बीजेपी को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना। नगरनार अभी शुरू हुआ नहीं उसे भी बेचने के लिए बजट में शामिल कर लिया है। ईडी के अधिकारियों को मैंने कई बार पत्र लिखा है चिटफ़ंड का घोटाला हुआ जांच करिए, लेकिन ईडी इस पर कुछ नहीं कर रही है। मनी लांड्रिंग का सबसे बड़ा केस यही है।
रमन पर भी साधा निशाना
रमन सिंह की संपत्ति कई गुना बढ़ी उस पर ईडी कब जांच करेगी। आज ज़िला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन देने ईडी कार्यालय जाएगी। कल से ईडी कार्यालय के ख़िलाफ़ धरना दिया जाएगा। जनता के बीच जाएंगे जनता से बड़ा कोई नहीं होता।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें