Shobha Yatra: हिन्दू संगठानों का बड़ा ऐलान, 28 अगस्त नुहु में निकलेगी शोभा यात्रा

Sobha Yatra in Nuhu :हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह में फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस पर 28 अगस्त तक प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.

डीसीपी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

28 अगस्त को कुछ संगठनों द्वारा निर्धारित शोभा यात्रा के मद्देनजर तनाव, आंदोलन, क्षति की आशंका के मद्देनजर सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश पारित किए गए हैं.

एहतियात के तौर पर, जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त