@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही, तोपचंद। प्रदेश में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महिला की सुरक्षा के लिए इतने कानून बनाये गए हैं। इसके बावजूद दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं जिले से रिश्ते शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पिता ने 10 साल की मासूम को ही हवस का शिकार बना लिया। मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत एडीजे पेंड्रा रोड कोर्ट ने पिता को जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है।
CG RAPE NEWS : स्टील कारोबारी ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म, दोस्ती कर बढ़ाई नजदीकियां और फिर…
जानकारी के अनुसार, पुरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम गुम्माटोला का है जहां 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसका पिता डरा धमका कर मारपीट करता है और उसके साथ बलात्कार करता। नाबालिग के साथ उसका पिता कई बार बालात्कार कर चूका था। 22 जुलाई को भी नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता ने गलत काम किया तो लड़की ने इसकी जानकारी अपने दादा को दी। जिसके बाद लडकी के दादा ने 22 जुलाई को गौरेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा बेटा अक्सर शराब पीकर आता और बच्ची के साथ मारपीट करता और कुछ दिनों से गलत काम करने लगा था, जिसकी जानकारी बच्ची मुझे दी थीं।
उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने दो दिनों के भीतर ही आरोपी बृजेश भैना को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी बृजेश भैना की पत्नी सात आठ साल पहले ही उसको छोड़ कर चली गई थी और दूसरी शादी कर ली थी, जबकि बच्ची अपने पिता और दादा-दादी के साथ रहती थी। इस मामले में एडीजे किरण थवाईत ने फैसला सुनाते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला ठहराते हुए आरोपी पिता को पॉक्सो एक्ट के तहत मरते दम तक कारावास की सजा सुनाई है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें