CG ED NEWS TODAY: CM के बर्थडे में ED की धमक, भूपेश बघेल ने Modi शाह का जताया आभार, जानिए आज कहां पहुंची ईडी की टीम

@स्नेहिल सराफ

रायपुर, तोपचंद: CG ED NEWS TODAY : छत्तीसगढ़ में ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक लगातार ईडी कभी शराब तो कभी कोयला कारोबारी से जुड़े तार खंगालने में लगीं है। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के मौके पर आज प्रदेश में फिर एक बार ईडी ने मुख्यमंत्री के करीबियों के घर छापेमारी कर उन्हें बर्थडे गिफ्ट दिया है। हर तरफ इस बात की जोरों से चर्चा है और क्यों ना हो क्योंकि आज पहला आभार ट्विटर पर मुख्यमंत्री ने अमित शाह और मोदी को दिया है। साथ ही साथ ईडी को भी थैंक यू कहा है।

क्या कहा सीएम ने ट्वीट में

आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।

दरअसल कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया ट्वीट की चर्चा चारों ओर है। क्योंकि इस बार ईडी ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और ओएसडी समेत कुछ नजदीकियों के घर छापे मार कार्रवाई की है। सूत्रों की माने तो ईडी ने 4 ठिकानों पर दबिश दी है जिनमे 1 सलाहकार, 2 OSD और एक करीबी कारोबारी का नाम शामिल है। हालांकि प्रदेश में बर्थडे के दिन की धमक वाला यह दूसरा मामला है इससे पहले भी एक विधायक के जन्मदिन पर ईडी छापेमारी का तोहफा लेकर पहुंची थी ।

अब तक सीएम के कई करीबियों के घर ईडी ने दी दबिश

छत्तीसगढ़ की जनता के लिए अब यह कोई नई बात नहीं है की रोज सुबह अखबार या टीवी खोलने पर एक खबर दिखाई दे जिसमें लिखा हो कि आज प्रदेश में ईडी की छापेमारी हुई है। ईडी पिछले 7 से 8 महीना से प्रदेश में लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है l इसी कड़ी में ईडी ने जहां छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट सौम्या चौरसिया और कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के घर पर ईडी ने दबिश दी थी।

वैसे तो ईडी की लिस्ट काफी लंबी है इसमें खनिज विभाग से जुड़े कुछ आईएएस, लंबे समय से बाग-डोर संभाल रहे एक वरिष्ठ आईपीएस का नाम भी शामिल है। लंबे समय से कांग्रेस में रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथी और उनके कुछ नेताओं के घर भी ईडी ने दबिश दी थी। मामला सिर्फ करीबियों का नहीं बल्कि करीबी विधायकों का भी था जिसमें Ed ने बैक टू बैक दो कांग्रेस के विधायकों को अपनी दबिश का हिस्सा बनाया था ।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त