रायपुर, तोपचंद : Raipur News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चेहरा किस विधानसभा (CG election 2023)से कौन होगा इस पर से तो पर्दा सितंबर के पहले हफ्ते में ही उठ जाएगा। मगर उससे पहले विधानसभा सीटों में अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर अब प्रत्याशी आवेदन जमा कर रहे हैं। ऐसे में आप रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर(Raipur’s mayor Aijaz Dhebar) विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है और दो विधानसभा सीटों से अपनी दावेदारी पेश की है।
इन दो विधानसभा सीटों के लिए की दावेदारी
ढेबर ने दक्षिण विधानसभा और उत्तर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है। सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर ढेबर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है। हालांकि उनको टिकट मिल पायेगी या नहीं ये तो लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
क्या कुलदीप जुनेजा की कट जाएगी टिकट ?
वर्तमान में कांग्रेस की तरफ से कुलदीप जुनेजा उत्तर विधानसभा (Kuldeep Juneja North Assembly) से विधायक है। 2018 विधानसभा चुनाव में 59843 वोट मिले थे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी श्रीचंद सुंदरानी को 43502 वोट मिले थे, और जेसीसीजे से अमर गिद्वानी को 2510 वोट मिले थे। आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनावी रण में थे योगेंद्र सेन को 898 वोट मिले थे।
अब ऐसे में जहां महापौर एजाज ढेबर ने उत्तर विधानसभा से भी अपनी दावेदारी पेश की है तो देखने वाली बात हुई कि क्या लंबे समय से क्षेत्र में अपने आप को मजबूत करने वाले कुलदीप जुनेजा की सीट बच पाती है या नहीं. या इस बार कांग्रेस चेहरा बदलने की फिराक में है।
दक्षिण में बृजमोहन देंगे कांटे की टक्कर
रायपुर विधानसभा क्षेत्र में रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। ऐसे में एजाज ढेबर ने यहां से भी अपनी दावेदारी पेश की है। अगर 2018 के चुनावी नतीजों की बात की जाए तो लंबे समय से इस क्षेत्र में जमे रहने वाले भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल(Brijmohan Agarwal) को 2018 में 77589 वोट मिले थे। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से कन्हैया अग्रवाल को 60093 वोट मिले थे, और बसपा के उमेश दास मानिकपुरी को 1514 वोट मिले थे।
इसी में जहां कांग्रेस की तरफ से ढेबर ने दो सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं दक्षिण विधानसभा को लेकर युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी दक्षिण विधानसभा के लिए दावेदारी का आवेदन दिया है
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें