Raksha Bandhan 2023: हर साल सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) का पर्व मनाया जाता है। इस साल 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि(full moon date on 30 august) का प्रवेश हो रहा है, लेकिन इस दिन भद्रा रहने से रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन वाले दिन बहनें भाई के दाहिने कलाई पर प्यार की राखी बांधती हैं. इसके साथ ही वे भाई के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करती हैं.
इस साल क्या है राखी बांधने का शुभ समय
Raksha Bandhan 2023: 30 अगस्त को चतुर्दशी दोपहर 12:10 बजे और भद्रा रात 9:00 बजे तक है। इसलिए उदया पूर्णिमा गुरुवार सुबह 7:45 बजे तक ही है। इस दिन सूर्योदय सुबह 5:43 बजे होगा। ऐसे में पूर्णिमा का मान दिन-रात का होगा। इस तरह 31 अगस्त को पूरा दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
इस दौरान रक्षासूत्र नहीं बांधना चाहिए
भद्रा बुधवार की रात 30 अगस्त को समाप्त हो रहा है। लेकिन रात के दौरान रक्षासूत्र नहीं बांधना चाहिए।
राखी बांधने के कुछ नियम
Raksha Bandhan 2023: राखी बांधने से पहले भाई और बहन दोनों को उपवास रखना चाहिए। इस दिन बहनें पहले थाली सजाएं। इस प्रक्रिया में थाली में राखी, रोली, दिया, कुमकुम, अक्षत और मिठाई रखें। राखी बांधते वक्त सबसे पहले भाई को माथे पर तिलक लगाएं।
इसके बाद भाई पर अक्षत वारें अब बहने अपने भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधें। राखी बांधने के बाद बहने भाई की आरती उतारें। राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहनों के चरण स्पर्श जरुर करें। सनातन परंपरा में बहने देवी कन्या के रूप में होती हैं।
Raksha Bandhan 2023: कई जगहों पर बहनें बड़े भाईयों के पैर छूती हैं। अगर भाई आपसे बड़ा है तो उसके पैर छूकर भाई से आशीर्वाद लें। इसके बाद भाई को मिठाई खिलाएं। बहनों के राखी बांधने के बाद भाई अपने सामर्थ्य अनुसार बहन को उपहार दें। कभी भी खाली और खुले हाथों से राखी नहीं बंधवाएं। हमेशा हाथ में कुछ धन और अक्षत जरूर रख लें और मुट्ठी बंद रखें। ऐसा करने से संपत्ति बनी रहती हैं।
राखी बांधते समय पढ़ें ये मंत्र
ऊँ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें