
तोपचंद, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस विधायक पर जानलेवा हमला हुआ है। एक कार्यक्रम में पहुंची खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर नशे में धुत्त एक हमलावर ने चाकू से हमला किया है। हमले में विधायक के हाथ में चोट आई है। वहीं बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, विधायक छन्नी साहू भूमिपूजन कार्यक्रम में जोंधरा गांव गई हुईं थीं, जहां एक युवक ने उनपर हमला कर दिया। हमले के बाद युवक को तुरंत पकड़ लिया गया और पुलिस डोगरगांव थाने लाया गया। आरोपी का नाम खेमचंद सिंह बताया जा रहा है। उसने हमला क्यों किया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, हमलावर से पूछताछ की जा रही है। पूरे घटना में विधायक को हल्की चोट आई है, जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बीजेपी ने किया ट्वीट
इस घटना पर बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने ट्वीट किया है कि, खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए कातिलाना हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं एवं उनके कुशलता की कामना करते हैं।
इस कांग्रेस सरकार में अराजकता और अपराध का हाल देख लीजिए। अब तो जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। सत्ता पक्ष की विधायक पर ही क़ातिलाना हमला हो रहा है । आम जनता की स्थिति फिर आप समझ सकते हैं।
भूपेश बघेल जी, यह आपके सरकार का फेलियर है। आप शासन चलाने में विफल सिद्ध हुए हैं। ये घटनाएं यही साबित कर रही हैं। अति निंदनीय।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें