धर्म डेस्क, तोपचंद। Hariyali Teej 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 19 अगस्त के दिन हरियाली तीज पर्व मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना का महत्व है। इस दिन व्रत एवं पूजा-पाठ करने से साधक को वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। लेकिन इस दिन कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
हरियाली तीज पर न करें ये काम
हरियाली तीज का व्रत निर्जला होता है। इसलिए व्रत का पारण करने के बाद ही जल का पान करें।
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव को दूध अर्पित किया जाता है। इसलिए इस दिन दूध का सेवन करने से बचना चाहिए। अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
हरियाली तीज की रात को व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं को रात को सोना नहीं चाहिए, बल्कि रात भर जागरण करना चाहिए।
हरियाली तीज के दिन महिलाओं को बिल्कुल भी गुस्सा नहीं करना चाहिए। मन को शांत रखकर मां पार्वती को पूजा-अर्चना करना चाहिए।
हरियाली तीज के दिन अपने पार्टनर से किसी भी प्रकार का विवाद या फिर झूठ नहीं बोलना चाहिए।
हरियाली तीज पर करें ये काम
हर सुहागन महिलाएं हरे रंग की चूड़ियां जरूर पहनें। माना जाता है कि हरे रंग की चूड़ियां खुशी, अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है
हरियाली तीज व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाओं को व्रत कथा का अवश्य पाठ करना चाहिए।
हरियाली तीज के दिन पूरी रात मां पार्वती से संबंधित गीतों को गाना चाहिए।
सुहागिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य का आशीर्वाद देती है।
हरियाली तीज पर बड़े-बुजुर्गों का आदर सम्मान करना चाहिए।
हरियाली तीज के दिन दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
हरियाली तीज 2023 शुभ मुहूर्त
श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि प्रारंभ- 18 अगस्त रात्रि 08:01 से
श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त-19 अगस्त रात्रि 10:19 पर
हरियाली तीज पर्व- 19 अगस्त 2023, शनिवार
हरियाली तीज पर तीन अत्यंत शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर सिद्ध योग, साध्य योग और रवि योग रहेगा।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें