बिलासपुर, तोपचंद। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो युवकों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। दोनों युवक मछली मारने के लिए निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। दूसरे दिन खोजबीन करने के बाद उनकी लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम के बाद की खुलासा हो पाएगा। पूरी घटना बसंतपुर गांव की है।
जानकारी के अनुसार सुबह ग्रामीण जब टहलने निकले तब उन्हें मोगरा माला खार में दोनों का शव एक ही जगह पर पड़ा दिखाई दिया। दोनों की पहचान गांव के ही राजेश यादव (40) लखन कैवर्त्य (45) के रूप में की। फिर इस घटना की जानकारी उनके परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पता चला कि एक मृतक के चेहरे से खून निकला हुआ था और दूसरे का शव जला हुआ और कान से खून निकला था।
करंट लगने से मौत की जताई जा रही आशंका
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के पैर में जलने के निशान मिले हैं। जिसके आधार पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत बिजली करंट लगने से हुई होगी। गांव के एक व्यक्ति ने बाड़ी को जानवर से बचाने के लिए वहां करंट लगाया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर जांच कर रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें