
तोपचंद, रायपुर। स्वीप के अंतर्गत डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय,रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान व्याख्यानमाला में महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच. के. जोशी जिला परियोजना अधिकारी, डॉ. कामिनी बावनकर ,सहायक जिला परियोजना अधिकारी डॉ. चुन्नीलाल शर्मा जी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. एल. देवांगन एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार जोशी के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

Read More: उत्तम वासुदेव बनाए गए गौरेल पेंड्रा मरवाही कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष…
रंगोली प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित करते हुए महाविद्यालय से मतदाता सूची में जुड़े हुए नवीन मतदाताओं का सम्मान रिबन पहना कर किया गया। मतदाता जागरूकता व्याख्यान के अंतर्गत जोशी जी एवं शर्मा जी के द्वारा जोश पूर्ण एवं उत्साह वर्धक रूप से मतदान को आवश्यक बताते हुए छात्राओं से अवश्य मतदान करने की अपील की। इसी क्रम में मतदान की अनिवार्यता एवं महत्व को समझाते हुए छात्राओं को मतदान हेतु शपथ भी दिलवाई गई। नोडल अधिकारी के द्वारा अंत में समस्त अतिथियों एवं महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें