पर्यटकों ने फोड़ा वनरक्षक का सिरः बियर बॉटल से किया हमला, लगे 14 टांका

तोपचंद, बलौदाबाजार। Tourists who came to Turturia beheaded the forest guard: बलौदाबाजार जिले में कई पर्यटन स्थल और घूमने की जगह है। भारी संख्या में लोग यहां आते है, कई लोग पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते है। लेकिन अब बदमाशों का आतंक इन जगहों पर बढ़ता जा रहा है।

बुधवार को तुरतुरिया पहुँचे कुछ बदमाशों ने वन रक्षक विकास बुडेक (Forest Guard Vikas Budek) के साथ मारपीट कर दी और उसके सिर पर बियर की बॉटल से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले में वनरक्षक विकास बूरी तरह से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तुरतुरिया में वन विभाग का काम चल रहा है। कुछ युवक यहां पहुंचे और ठेकेदार के कर्मचारी से माचिस मांगने लगे। जिसमे ठेकेदार के कर्मचारी ने माचिस नहीं होने की बात कही। तब युवकों न ठेकेदार के कर्मचारी को तमाचा जड़ दिया और गाली गलौच करने लगे।

Read More: ACB पावर प्लांट में बड़ा हादसा: बॉयलर फटने से 5 मजदूर घायल

शोर गुल सुनकर ड्यूटी कर रहे विकास बुडेक घटना स्थल की ओर गए और समझाने लगे, तभी एक युवक ने बियर की बोतल से विकास के सिर पर हमला कर दिया। इधर सूचना के बाद ठाकुरदीया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जय किशन यादव ने तत्काल विकास को कसडोल सामुदायिक अस्पताल लाया। विकास के सिर पर 14 टाके लगाये गए है। अभी भी हालत स्थिर बानी हुई है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वन विभाग की रिपोर्ट पर कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। तुरतुरिया पहुंचे करीब मारपीट करने वाले युवकों के साथी आधा दर्जन लोगों को थाना में बिठाकर पूछताछ की जा रही है। मारपीट करने वाले युवक फरार बताये जा रहे है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त