तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को सीनियर आब्जर्वर नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद आज प्रीतम सिंह रायपुर दौरे पर पहुंचे है। यहां वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
रायपुर पहुंचने के बाद प्रीतम सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है और मैं अपने दायित्व का निर्वाहन करूंगा। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं है जो केवल चुनाव के समय काम करती है। हमारी पार्टी और सरकार पूरे पांच साल तक काम की है।
चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रियों, प्रभारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे कि, किस दिशा में हमें किस तरीके से आगे बढ़ना है।
Read More: पर्यटकों ने फोड़ा वनरक्षक का सिरः बियर बॉटल से किया हमला, लगे 14 टांका
कांग्रेस प्रत्याशी को बताया जीताऊ और टिकाऊ
कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की संख्या को लेकर कहा कि हर सीट से ज्यादा दवेदार का होना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है। यह मेरे लिए भी कोई नया अनुभव नहीं है। कांग्रेस में ऐसा होता ही है। जो भी साथी पार्टी के लिए काम करता है उसकी इच्छा होती है कि वह भी विधानसभा का चुनाव लड़े। सिंह ने कहा कि टिकट के दावेदार आवेदन करेंगे। उसकी स्क्रूटनी होगी। टिकट देने का काम राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।
लेकिन यह तय है कि जिस भी साथी को टिकट मिलेगा कांग्रेस का एक-एक साथी मिलकर उसको जीताने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो भी टिकट का दावेदार होता है व जीताऊ और टिकाऊ होता है। हम सभी मिलकर काम करेंगे।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें