
नेशनल डेस्क, तोपचंद। Himachal Rain And Landslide : हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर बनकर टूट रही है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड ने ज़बरदस्त तबाही मचा दी है। पिछले 72 घंटे के अंदर हिमाचल में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शिमला जिले में 19 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह मंडी में 19 जानें गई हैं. सोलन में दस और अन्य जिलों में भी मौतें हुई हैं.
मौसम विभाग ने हिमाचल के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शिमला, सोलन और मंडी समेत 6 ज़िलों में अगले 24 घंटे मुसीबत वाले हैं। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
9,600 घर क्षतिग्रस्त हो गए
इस मानसून सीज़न में हिमाचल में बादल फटने और भूस्खलन की कुल 170 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे लगभग 9,600 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा हैं। पोंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण कांगड़ा के मांड में 500 से अधिक लोग फंस गए। मंडी जिले के बलद्वाड़ा क्षेत्र में पांच मकान गिरने की खबर सामने आई है।
अभी जारी रहेगी बारिश
इस बीच मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने प्रदेश में बुधवार से लेकर शनिवार तक येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 16 से 19 अगस्त तक माध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने इस दौरान बाढ़ और फ्लैश फ्लड की भी आशंका जताई गई है. लोगों को नदी नालों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है. राज्य में रविवार से भारी बारिश से भूस्खलन और बादल फटने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और घर ढहने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
स्कूल कॉलेज बंद
बारिश और भूस्खलन के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते एक दिन और स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि मंडी और शिमला में 17 अगस्त को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें