IGKV के कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ थाने में शिकायत, लगा ये गंभीर आरोप, NSUI ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

तोपचंद, रायपुर. Complaint against the Vice Chancellor and Registrar of IGKV: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और कुलसचिव जी.के. निर्माम के खिलाफ NSUI ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. NSUI ने IGKV के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार पर आरोप लगाया है कि, उनके द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रगान का अपमान किया गया।

Complaint against the Vice Chancellor and Registrar of IGKV: ध्वजारोहण के दौरान दोनों गैजेट ऑफिसर आपस में बातचीत करते रहे, एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं. जो कि प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा-3 के अंतर्गत राष्ट्रगान का अपमान करना अपराध है।

Read More: छत्तीसगढ़ के ये जलप्रपात जन्नत से कम नहीं, मानसून में जरूर जाएं

NSUI ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रगान का अपमान करना दण्डिनीय अपराध है। इस तरह की घटनाएं शर्मिंदा करने वाली हैं जिसमें देश के तिरंगे का सम्मान कुलपति-कुलसचिव जैसे सम्मानित पद में पदाधिकारी अगर नहीं करेंगे तो यह निंदनीय है। इससे छात्रों को आगे चलकर क्या सीख मिलेगी। शर्मा ने कहा हम 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं. अगर 48 घंटे में कुलपति, कुलसचिव माफी नहीं मांगते हैं तो इसके खिलाफ एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी। उपरोक्त शिकायत पर एफ.आई.आर. पंजिबद्ध कर कार्यवाही करने की माँग को लेकर तेलीबंधा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया।

तेलीबांधा थाने में ज्ञापन देने के दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा, प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, सिद्धांत तिवारी, महताब हुसैन, वैभव मूँजेवार, अंकित शर्मा, शेख इमरान, पूर्व विश्वविद्यालय IGKV अध्यक्ष महंतदास बंजारे, सुजीत सूमैंर, प्रारशु सिंह आन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रगान के दौरान हाथ मिलाते दिखे कुलसचिव और कुलपति, देखें वीडियो

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त