Raigarh News : जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की मांड नदी में एक महिला व दो बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली मांड नदी में तीनों की लाश मिली है। महिला की उम्र 35 से 40 साल के करीब बताई जा रही है। वहीं एक बच्चे की उम्र 6-7 साल और दूसरे बच्चे की 4-5 साल हो सकती है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की होगी।
उधर पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल भूपदेवपुर पुलिस महिला और दोनों बच्चों की शिनाख्त में जुटी है। साथ ही आसपास के थानों से भी पतासाजी कर रही है। इन लोगों के तस्वीरें सभी थानों में भेजी गई हैं। आस-पास के गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें