चांद मामा के बाद अब ISRO पहुंचेगा सूरज तक, लॉन्च को तैयार है Aditya-L1

Isro Mission To Sun : ISRO एक के बाद एक करके दुनिया को चौंका रहा है. चांद और मार्स के बाद अब ISRO क्या करेगा इसको लेकर सबकी नज़रे भारत पर तिकी हुई है. दरअसल चंद्रयान-3 चांद की तरफ सफलतापूर्वक बढ़ रहा है. चंद्रयान-3 से चांद की दूरी लगातार कम होती जा रही है. चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) सोमवार को चंद्रमा के और करीब पहुंच गया. ISRO ने ऐलान किया कि चंद्रयान 3 सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच चंद्रमा (Moon) के चारों ओर अपनी कक्षा कम करेगा.

इन सबके बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तरफ से एक और खुशखबरी सामने आई है. ‘चंदा मामा‘ (India’s First Mission To Sun) के लिए चंद्रयान-3 को रवाना करने के बाद इसरो अब ‘सूर्य नमस्कार’ यानी सूरज का अध्ययन करने की तैयारी कर रहा है. ISRO ने इसी कड़ी में सूरज पर स्टडी करने वाले सैटेलाइट की पहली तस्वीर भी जारी कर दी है.

कब लांच होगा Aditya-L1 (When will Aditya-L1 be launched)

ISRO ने अपडेट देते हुए कहा कि यू. आर. राव उपग्रह केंद्र में निर्मित सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) में इसरो के अंतरिक्ष केंद्र पर पहुंच गया है. लॉन्च की तारीख के बारे में पूछे जाने पर ISRO के एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया, ‘प्रक्षेपण सितंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.’ अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली (sun-earth system) के लैग्रेंज बिंदु 1 (एल-1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखे जाने की उम्मीद है जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त