स्पोर्ट्स डेस्क, तोपचंद: टीम इंडिया और मलेशिया के बीच शनिवार को एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल में खिताबी मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्ज़ा कर लिया हैं. टीम इंडिया ने चौथी बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया एक समय 3-1 से पीछे चल रहीं थीं, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के भीतर दो शानदार गोल दाग कर टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. इसके बाद चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग टीम इंडिया ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. अब टीम इंडिया सबसे ज्यादा चार बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि एशियन चैम्पियनशिप में शानदार जीत पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. यह भारत की चौथी जीत है और यह हमारे खिलाड़ियों के अथक समर्पण, कठोर प्रशिक्षण और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. उनके असाधारण प्रदर्शन ने पूरे देश में अत्यधिक गर्व की भावना जगाई है. हमारे खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. इसके साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी हैं.
भारत तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट तक 1-3 से पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने आखिरी 16 मिनट में मैच का पासा पलटने में देर नहीं लगाई. भारत ने तीसरे क्वार्टर के शुरू में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन हरमनप्रीत और जुगराज उन पर गोल नहीं कर पाए. भारतीय टीम ने इसके बाद भी गोल करने के प्रयास किए.
भारत ने पहले 30 सेकंड के अंदर दो गोल किए और फिर आखिरी क्वार्टर में निर्णायक बढ़त हासिल की. भारत का यह चौथा खिताब है और उसने पाकिस्तान (तीन खिताब) को पीछे छोड़ा. भारत के लिए जुगराज सिंह (नौवें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (45वें), गुरजंत सिंह (45वें) और आकाशदीप सिंह (56वें) ने जबकि मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें) और मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें