Box Office Collection : सब पर भारी पड़ी Sunny Deol की GADAR 2, नहीं चल पाया अक्षय और पंकज त्रिपाठी का जादू

Box Office Collection : इस हफ्ते सिनेमाघरों में तीन फिल्मे रिलीज हुई है. तीनों में ही कांटे की टक्कर है. एक तरफ ग़दर 2 है तो दूसरी तरफ रजनीकांत की जेलर और उसके साथ अक्षय और पंकज की OMG 2 है. मगर ऑडियंस को सबसे ज़्यादा ग़दर 2 पसंद आरही है.

Gadar 2 Box Office Collection

कयास लगाए जा रहे है कि गदर 2 आने वाले दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। यह पहले से ही 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा है। इसके एक्शन दृश्यों, प्रदर्शन और देशभक्ति थीम के लिए इसकी सराहना की गई है। गदर 2 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है, जो एक बड़ी व्यावसायिक सफलता भी थी।

गदर 2 की सफलता सनी देओल और अमीषा पटेल की लोकप्रियता का प्रमाण है। दोनों अभिनेताओं की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उन्होंने हिंदी सिनेमा में कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं। गदर 2 भारत में देशभक्ति फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता का भी संकेत है। फिल्म ने दर्शकों की भावनाओं को भुनाया है और उनकी देशभक्ति की अपील की है।

पहले दिन गदर 2 ने 40.10 करोड़ तक की कमाई की है। एडवांस बुकिंग से ही इस फिल्म ने करीब 17.60 करोड़ की कमाई कर ली।

ओएमजी 2 ने दूसरे दिन कितनी कमाई की (OMG 2 Box Office Collection Day 2)

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ की कमाई की।
वहीं Sacnilk.com के मुताबिक दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 15 करोड़ है। कुल मिलाकर दो दिनों में इस फिल्म ने 25 करोड़ कमा लिए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा दोनों फिल्मों को मिलेगा और ये दोनों ही फिल्में पांच दिनों में शानदार कलेक्शन करेंगी।

Jailer BOX office Collection Day

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अगस्त, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के भीतर ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन पहले शनिवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर फिर धमाकेदार कमबैक किया। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, रजनीकांत की ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन अच्छा उछाल देखा. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसे ध्यान में रखते हुए, फिल्म का कुल बीओ कलेक्शन अब 109.10 करोड़ रुपए हो गया है।

Jailer ने पहले दिन सभी भाषाओं में 48 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया जिसमें करोड़ों रुपए की फैंस द्वारा एडवांस बुकिंग भी शामिल है। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म में भारी गिरावट देखी गई। Sacnilk.com के अनुसार, रजनी स्टारर में सेकंड डे के कलेक्शन में 45 फीसदी की गिरावट हुई थी। फिल्म ने शुक्रवार को 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जो कि पहले दिन के लिहाज से बहुत कम है।

वहीं तीसरे दिन फिल्म इसने तकरीबन 35 करोड़ का कारोबार किया और इस तरह से ये फिल्म अब 100 करोड़ के कलेक्शन को क्रोस कर चुकी है. फिल्म इस वक्त 2 बड़ी पैन इंडिया फिल्म गदर 2 और ओएमजी के साथ कम्पिटिशन कर रही है। फिल्म ने 3 दिन में अपनी आधी लागत को लगभग निकाल ही ली है और लेकिन गदर 2 से इसकी तगड़ी टक्कर है जिसका इसके कलेक्शन पर भी साफ असर दिख रहा है।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त