इन बैंकों के ATM से पैसे निकालने पर अब देना पड़ेगा चार्ज! बदले ये नियम

ATM Cash Withdrawal Charges : देश के सभी सार्वजनिक बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित संख्या में एटीएम से लेनदेन की मुफ्त सुविधा देते हैं।

अगर कोई भी ग्राहक एक महीनें में तय मुफ्त इस्तेमाल की सीमा को पार कर जाता है तो उसको प्रत्येक बार एटीएम के इस्तेमाल पर, चाहे इस्तेमाल वित्तीय हो या गैर- वित्तीय, चार्ज देना होता है,भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नये गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बैंक के ग्राहक को अधिकतम निकासी की राशि पर ज्यादा से ज्यादा 21 रुपये तक चार्ज देना होता है।

बता दें कि अधिकांश बैंकों के द्वारा एक महीने में एटीएम से अधिकतम 5 मुफ्त लेनदेन की इजाजत होती है। एक बात ये भी समझने की है कि ट्रांजेक्शन की लिमिट अगले महीने कैरी नहीं होती है। मतलब, इस महीने अगर दो बात एटीएम इस्तेमाल किया तो अगले महीने आठ बार नहीं, केवल पांच बार ही मुफ्त इस्तेमाल के लिए मिलेगा।

1 पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम


पंजाब नेशनल बैंक मेट्रो और गैर मेट्रो क्षेत्र में अपने एटीएम पर हर महीने आप पांच लेनदेन मुफ्त में कर सकते हैं। इसके बाद के वित्तीय हो या गैर-वित्तीय इस्तेमाल पर ग्राहकों को 10 रुपये का चार्ज देना होता है। अन्य बैंकों के एटीएम पर पीएनबी मेट्रो सिटी में तीन और गैर-मेट्रो सिटी में पांच मुफ्त लेनदेन की सुविधा देती है। इसके बाद ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये प्लस टैक्स और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 9 रुपये प्लस टैक्स का भुगतान करना होता है।

2 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 25,000 रुपये से अधिक की औसत मासिक शेष राशि के लिए अपने एटीएम पर पांच मुफ्त लेनदेन प्रदान करता है। इसमें गैर-वित्तीय और वित्तीय दोनों शामिल है। इस सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन के लिए एसबीआई एटीएम पर जीएसटी के साथ 10 रुपये का शुल्क वसूलती है। जबकि, अन्य बैंकों के एटीएम पर, ये प्रति लेनदेन 20 रुपये प्लस जीएसटी है।

3 ICICI बैंक एटीएम


ICICI Bank अपने बैंक के एटीएम धारकों को महीने में गैर-मेट्रो क्षेत्रों में 5 और 6 मेट्रो क्षेत्रों में 3 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देती है। उसके बाद, आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर प्रत्येक गैर- वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये और प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

4 एचडीएफसी बैंक एटीएम


HDFC Bank के ATM पर हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन की सीमा है. गैर-बैंक एटीएम के लिए मेट्रो क्षेत्रों में इसकी सीमा 3 लेनदेन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में 5 लेनदेन है। सीमा पार होने के बाद ग्राहकों से प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिए 21 रुपये और प्रत्येक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.5 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त