Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों में पुलिस का खौफ जरा भी नहीं दिख रहा या यूं कहें तो सीधा बदमाश आजकल यह कह दे रहे हैं कि ‘ लगा लेना थाने में फोन और मेरा नाम बता देना’। अब ऐसे में रायपुर की पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल उठना तो लाजमी मगरी सवाल और बड़ा हो गया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या है वायरल वीडियो में ?
दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक पहले कट्टा निकालता है। कट्टा निकालकर हवा में लहराता है। उसके बाद सामने वाले को कट्टा दिखाता है और धमकी देना शुरू करता है। 21 सेकंड के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो रायपुर पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े कर रहा है।
जो वीडियो अपने देखा वह डीडी नगर थाना इलाके के नामी बदमाश ओम दुबे का है। ओम दुबे एक आदतन अपराधी है और कई बार पुलिस की पकड़ में आ चूका है. आरोपी इससे पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में जेल जा चुका है।
दूसरा वायरल वीडियो ?
अब एक और वायरल वीडियो की बात कर लेते हैं, जो ठीक इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर दौड़ रहा है. जहां पर कुछ युवक एक दूसरे युवक को पीट रहे हैं और एक व्यक्ति वीडियो बना कह रहा है. कभी उसका गला दबाते हैं. कभी सॉरी बोलने को कहते हैं. ‘सॉरी बोल दे तो छोड़ देंगे’ यह आवाज वीडियो में साफ सुनाई दे रही है. अब ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर इस तरह अगर रायपुर के गली मोहल्ले के बदमाश कट्टा दिखाने लगे और लोगों को डराने धमकाने लगे तो फिर आम जनता की सुरक्षा का सवाल उठना फिर एक बार लाजमी है.
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें