Airtel ने लॉन्च किया Xstream AirFiber, 64 डिवाइस पर एक-साथ चलेगा इंटरनेट, जाने कितनी है कीमत

Airtel Xstream AirFiber Launched : भारती एयरटेल ने भारत की पहली 5G FWA (fixed-wireless access) सेवा लॉन्च की है। कंपनी इसे Xstream AirFiber कह रही है। यह इंडिया का पहला 5G वायरलेस वाई-फाई डिवाइस है. कहा जा रहा है की ये एक साथ 64 डिवाइस पर इंटरनेट सर्वे कर सकेगा। चलिए जानते है इसके बारे में….

महत्वपूर्ण बात जो कंपनी ने कही :

टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि यह भारत के ऐसे ग्रामीण और शहरी इलाकों को कनेक्टिविटी देगा जहां फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चुनौती है.

Airtel Xstream AirFiber: दो शहरों में लॉन्च

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने एक्सट्रीम एयरफाइबर को आज पेश कर दिया है. फिलहाल यह सर्विस केवल दो शहरों- दिल्ली और मुंबई के लिए जारी की गई है. कंपनी आगे चलकर देश भर के ज्यादा से ज्यादा शहरों में एक्सट्रीम एयरफाइबर की कनेक्टिविटी लॉन्च करेगी. एयरटेल ने कहा कि सभी एक्सट्रीम एयरफाइबर डिवाइस ‘मेक इन इंडिया मिशन’ के तहत इंडिया में ही बनाए जाएंगे.

एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर क्या है?

एक्सट्रीम एयरफाइबर एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जो इन-बिल्ट Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी से लैस है. एयरटेल के लेटेस्ट वाई-फाई डिवाइस से एक समय पर 64 डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं, और इंटरनेट चला सकते हैं.

Airtel Xstream AirFiber: यहां से खरीदें

एक्सट्रीम एयरफाइबर केवल दिल्ली और मुंबई के लिए लॉन्च किया गया है. इसे आप दोनों शहरों में स्थित चुनिंदा एयरटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस खरीदने के बाद फोन में Xstream AirFiber ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां से ही डिवाइस सेटअप होंगे.

Airtel Xstream AirFiber: कीमत

एयरटेल एक्सट्रीम एयरफाइबर 799 रुपये प्रति महीना प्लान के साथ उपलब्ध है. यह आपको 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है. इस प्लान को आप 2,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट (वन-टाइम रिफंडेबल) के साथ 4,435 रुपये में छह महीने के लिए भी चुन सकते हैं. हालांकि, 18 फीसदी जीएसटी लगने के बाद यह प्लान आपको 7,733 रुपये का पड़ेगा.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त