रायपुर में तलवार और फरसा से हमला करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

तोपचंद, रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा में गैंगवार की घटना हुई थी। इस दौरान तलवार, चाकू और फरसे से हमला किया गया था साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियांे में 2 नाबालिग भी शामिल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाशी जारी है।

आपको बता दें कि मंगलवार की रात रजबंधा मैदान के पास दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी जिसमें जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे चले थे।

जानकारी के अनुसार, सुल्ताना बेगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि, रजबंधा तालाब के पास रात करीब 10.15 बजे उसके ननद का बेटा जुनैद और मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे। उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया और किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा।

Read More: YouTube ने #ytShorts बनाने वालों के लिए जारी किये क्रिएशन टूल, अब आसानी से बना सकेंगे Shorts

लड़ाई होता देख प्रार्थीया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुए उक्त लड़के और जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच कर चला गया। कुछ देर बाद वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और वाहिद, हीरा, असफाक और अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डांड, प्लास्टिक का बेट लेकर प्रार्थीया के घर के पास पहुंचा और आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान आसिफ पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाए। इसी दौरान प्रार्थिया का पति बीच-बचाव करने आया तो उसपर भी तलवार, चाकू और डंडे से हमला कर दिया। इस मामले में मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 457, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • मो. वाहिद पिता मो. हबीब उम्र 22 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी ब्लॉक नं. 9 म.नं. 18 पुरानी बस्ती रायपुर.
  • देवनारायण छुरा उर्फ गोलू पिता स्व. जगमोहन साहू उम्र 21 साल निवासी चूना भठ्ठी काली मंदिर के पास थाना गंज रायपुर.
  • हीरा छुरा पिता भीखू छुरा उम्र 22 साल निवासी लाल गंगा शॉपिंग मॉल के पीछे राजीव आवास कॉलोनी बांसटाल रायपुर.
  • मो. आमिर उर्फ बद्री पिता मोह. अशरफ उम्र 22 साल निवासी दुर्गा नगर बीरगांव हिमानी किराना स्टोर्स के पास उरला.
  • साहील अली पिता अकरम अली उम्र 20 साल निवासी संताषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर.
  • विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त