Smart ring pros and cons: रिंग यानी अंगूठी कौन नहीं जानता है. लोग इसे फैशन आइकन के रूप में कैरी करते हैं, लेकिन क्या हो अगर ये रिंग स्मार्ट हो जाए. नोकिया के CEO से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स तक स्मार्टफोन्स के फ्यूचर पर सवाल उठा चुके हैं. अब ऐसे में स्मार्ट रिंग ने स्मार्ट वॉच के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी कर दी. लोग यह कह रहे हैं कि क्या स्मार्ट वॉच का अस्तित्व अब खतरे में है?
108 MP का कैमरे वाला फ़ोन सिर्फ 19,999 में, साथ मिल रहा ये शानदार फीचर
पिछले कुछ सालों में स्मार्टवॉच काफी ज्यादा पॉपुलर हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी स्मार्ट रिंग की तरफ बढ़ रही है. आइए जानते हैं क्या है स्मार्ट रिंग जो खत्म कर सकती है स्मार्टवॉज का फ्यूचर?
क्या है ये smart ring?
स्मार्ट रिंग्स का दौर आ चुका है, जो कई तरह से आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इसमें आपको लगभग वे सभी फिटनेस फीचर्स मिलते हैं, जो एक स्मार्टवॉच में मिलता है.
हाल में ही Noise ने अपनी पहली स्मार्टरिंग Luna को इंट्रोड्यूस किया है. हालांकि, इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. मगर इसमें आपको फिटनेस से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं. ये रिंग हार्ट रेट, टेम्परेचर और SpO2 जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसे बनाने में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है.
रिंग ने वायरलेस चार्जिंग!
इस रिंग में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं. Noise ही नहीं बल्कि कुछ वक्त पहले bOAT ने भी अपनी स्मार्ट रिंग को टीज किया है. ये रिंग अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में आ सकती है.
मिलेंगे अब स्मार्ट वॉच के फीचर्स रिंग के अंदर?
इसमें आपको स्मार्टवॉच के साथ मिलने वाले तमाम फिटनेस फीचर्स भी मिलते हैं. स्मार्टवॉच का चलन बढ़ने की एक बड़ी वजह फिटनेट ट्रैकिंग फीचर्स का मिलना था.
क्या आम इंसान की जरूरतों को मैच कर पाएगी स्मार्टरिंग?
मार्केट में अब स्मार्ट वॉच का चलन आम हो चुका है स्मार्ट वॉच हर कोई खरीद सकता है. तकरीबन ₹1000 से लेकर के 20 से 25000 तक के स्मार्ट वॉच मार्केट में उपलब्ध है. मगर इन सबके बीच स्मार्ट वॉच की भी कई सारी दिक्कतें बारिश पानी तो कहीं स्क्रैच लगने के बाद काम न करना. ऐसे ही आप एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आज स्मार्ट रिंग आम इंसान के जीवन की जरूरतों के साथ मैच खा पाएगी.
एक आम इंसान अधिकांश पूरे दिन अपने हाथ का उपयोग करता है यह लिखने में हो बाइक चलाने में हो या फिर किसी सामान को इधर से उधर करने में क्या बड़ी कंपनियां जो स्मार्ट रिंग बनाएंगे ड्यूरेबल होंगी?
अगर कोई सेल्सिया मार्केटिंग का बंदा है जो पूरे समय धूप और बारिश में काम करता है तो क्या यह स्मार्ट रिंग इतना सब कुछ झेल पाएगी?
स्मार्ट रिंग पर हल्का सा भी वजन उसे डैमेज कर सकता है या की वजह से उसके फंक्शनिंग में दिक्कत आ सकती है?
हालांकि ऐसे और भी कई सवाल है मगर का जवाब तब सामने आएगा स्मार्ट रिंग आम आदमी की उंगलियों तक पहुंचेगी।
- Chhattisgarh की सभी ख़बरों से रहे टनाटन
- Crime की दुनिया की हर छोटी से छोटी खबर की पड़ताल
- जाने आपके जिले का हाल एक क्लिक में
- Politics और Inside Stories से जुडी हर खबर मिलेगी यहां
- Lifestyle की ख़बरें जो आपके जीवन में आएगी काम, सिर्फ आपसे एक क्लिक दूर
- Entertainment की गलियों में क्या है नई गॉसिप फिल्मों से लेकर TV की दुनिया का हाल
- कहा है नौकरी और कहा कर सकते है अप्लाई, ये है जॉब की दुनिया का ओने स्टॉप शॉप
- Topchand.com के विधानसभा 2023 चुनाव के सर्वे से जुडने के लिए यहां क्लिक करें