UPSC Success Story : IPS ने कहा UPSC Crack कोई भी कर सकता है, इसके पीछे की बताई वजह

UPSC IPS Mohibullah Ansari Success Story : बिहार के आला अफसरों में शुमार और प्रदेश के प्रधान सचिव गृह विभाग रहे आमिर सुबहानी के बाद उनके गांव केे मोहिबुल्लाह अंसारी अब उनकी परंपरा बढ़ाएंगे. उन्हांेने यूपीएससी में अच्छे रैंक के साथ अपने गांव का नाम रोशन किया है. गोपालगंज जिले का प्रखंड है बड़हरिया.

मोहिबुल्लाह अंसारी इसी प्रखंड के पुरवा गांव के रहने वाले हैं. आमिर सुबहानी के बाद इस प्रखंड से मोहिबुल्लाह अंसारी मुस्लिम परिवार में दूसरे शख्स हैं जिन्होंने इतनी बड़ी सफलता यूपीएससी में हासिल की है. फिलहाल 1987 बैच के टॉपर आमिर सुबहानी बिहार के विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.

बीपीएससी में झंडे गाड़ चुके हैं मोहिबुल्लाह

UPSC IPS Mohibullah Ansari Success Story : मोहिबुल्लाह ने दो माह पहले बीपीएसी परीक्षा के जारी परिणाम में अच्छे अंकों के साथ कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद उनका चयन कार्यपालक पदाधिकारी (एमईओ) के तौर पर हुआ था.लेकिन उनका मन बीपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करके नहीं भरा.

इसलिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीएससी परीक्षा में भाग्य आजमाना तय किया. भाग्य ने साथ भी दिया. मोहिबुल्लाह को यूपीएससी में सलेक्ट होने की उम्मीद बरकरार थी जिसके चलते एमईओ में ज्वाइन नहीं किया था.

https://youtu.be/ehVmAnc-Wh0

UPSC IPS Mohibullah Ansari Success Story : मोहिबुल्लाह के पिता अब्दुल्लाह अंसारी सेल्स टैक्स (एसजीएसटी )में ज्वाइंट कमिश्नर (इंचार्ज) समस्तीपुर सर्किल में तैनात हैं. मोहिबुल्लाह ने आवाज द वायस से कहा, ‘‘ यूपीएससी के लिए बड़ी मेहनत की.कई प्रयास के बाद कामयाबी मिलने से खुश हूं.यूपीएससी मेरा टार्गेट था.जिद कभी जाया नहीं जाती.लगन और हौसला जरूरी है.’’वह बताते हैं, ‘‘ मेरा गांव और आमिर सुबहानी का गांव एक थाना क्षेत्र में है.’’

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त