IAS जिसके पास 20 डिग्रीयां, इनके नाम पर दर्ज है कई रिकॉर्ड, चलिए डिटेल में आपको बताते है

Indias Most Qualified Person Ias Shrikant Jichkar : कई लोगों को पढ़ाई करना बेहद अच्छा लगता है. कई लोग डिग्रियां लेने के शौकीन होते हालांकि कहते हैं. पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती आप ताउम्र पढ़ाई कर सकते हैं. मगर ऐसे में भारत में एक ऐसा भी शख्स था जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और कहीं डिग्रियां हासिल की. आज हम आपको इस व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं. इस व्यक्ति की सबसे खास बात ये है कि इन्होंने एक आईएएस के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. पढ़ाई के लेकर इनका जज्बा देख रिकॉर्ड बुक में भी इनका नाम दर्ज किया गया.

श्रीकांत जिचकार की कुछ डिग्रियां

मेडिकल डॉक्टर, एमबीबीएस और एमडी
लॉ, एलएलबी
इंटरनेशनल लॉ, एलएलएम
मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डीबीएम और एमबीए
बैचलर्स इन जर्नलिज्म
एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
एमए सोसियोलॉजी
एमए इकोनॉमिक्स
एमए संस्कृत
एमए हिस्ट्री
एमए इंग्लिश लिटरेचर
एमए फिलोसॉफी
एमए पॉलिटिकल साइंस
एमए एंसिंट इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी
एमए साइकोलॉजी

25 की उम्र में 14 पोर्टफोलियो

श्रीकांत जिचकर जब 25 साल के थे, तब तक उनके नाम पर पहले से ही 14 पोर्टफोलियो थे और उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में लिस्ट भी किया जा चुका था. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक, देश के सबसे योग्य व्यक्ति होने का खिताब आज भी जिचकर के नाम ही है.

इसकी वजहें भी काफी साफ है, क्योंकि उनके पास कुल मिलाकर 20 डिग्रियां थीं. ये डिग्रियां उन्होंने 42 यूनिवर्सिटी एग्जाम के जरिए हासिल की थी. उनका जन्म 1954 में नागपुर में हुआ था. इस शहर में ही उन्होंने 2004 में अपनी आखिरी सांस भी ली. अपने जीवन में उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाएं. आइए उनके बारे में और जानते हैं.

फिर देखा राज्यसभा जाने का सपना

डॉ. जिचकर ने 1999 में राज्यसभा जाने का फैसला किया, जिसमें वे हार गए. उनके पास हमेशा एक रचनात्मक भावना थी और उन्हें पेंटिंग करना, तस्वीरें लेना और नाटकों में अभिनय करना पसंद था. उन्होंने धर्म, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भाषण देने के लिए देश भर में यात्राएं भी की.

एक्सीडेंट ने छीन ली ज़िंदगी

उन्होंने उसी समय यूनेस्को में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, 2 जून 2004 को बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी. उस रात महज 49 साल कीउम्र में डॉ. जिचकर का निधन हो गया.

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त