कोरबा जिले को 13 हजार 356 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री आज दो विद्युत संयंत्र की रखेंगे आधारशिला

रायपुर, तोपचंद: CM will lay the foundation stone of two power plants today in korba : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 जुलाई को कोरबा में 660 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाले दो विद्युत संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों विद्युत संयंत्रों की अनुमानित लागत 12 हजार 915 करोड़ रूपए हैं।

मुख्यमंत्री इसके अलावा कोरबा जिले में 441 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे।

CG में स्वतंत्रता दिवस के लिए दिशा निर्देश जारीः स्कूलों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा भवन

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे कोरबा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण, ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करने के पश्चात घंटाघर मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा पश्चिम का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री 325 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कोरबा से अपरान्ह 2.50 बजे रायपुर लौट आएंगे और अपरान्ह 3 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री बघेल 4.15 बजे रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय आएंगे

विधायकों की बल्ले-बल्ले: अब इन सुविधाओं के लिए मिलेगा 10 और 5 लाख रुपए

Contact

Snehil Saraf
Head Editor
Topchand.com
Contact : +91 9301236424
Email: topchandnews@gmail.com

ADVT

Press ESC to close

Poonam Pandey ने डीप नेक ब्रालेट पहन धड़काया यूजर्स का दिल लक्षद्वीप में समंदर में उतरे PM मोदी, देखें तस्वीरें भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa का बिकनी अवतार देख सब रह गए दंग Amy Aela ने बिकनी में बीच किनारे बिखेरा हुशन का जलवा, लोग हुए दीवाने 2024 में कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति और क्या है शुभ मुहूर्त